Home स्पोर्ट्स एशिया कप से बाहर लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मिलेगी...

एशिया कप से बाहर लेकिन टी20 वर्ल्ड कप की टीम में मिलेगी जगह! पूर्व दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी

Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के स्क्वाड से बाहर किए जाने के बाद श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी हुई है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी का मानना है कि अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह जरूर मिलेगी.

0
25

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: एशिया कप 2025 के टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी जगह नहीं बना सके. ऐसे में उनके सेलेक्ट नहीं होने पर तमाम पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सवाल उठा रहे हैं. बता दें कि अय्यर ने आईपीएल 2025 में बल्ले के साथ शानदार खेल दिखाया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला और अब उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी हुई है.

अय्यर ने आईपीएल में 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया. ऐसे में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि अय्यर को भले ही एशिया कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में जगह मिलेगी.

आकाश चोपड़ा ने श्रेयस अय्यर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रेयस की खूब तारीफ की है और उनको लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने कहा, “श्रेयस अय्यर को टीम में नहीं चुना जाना एक बड़ी बात है. वे और इससे अधिक क्या कर सकते हैं. आप जो कर चुके हैं, उससे अधिक और क्या कर सकते हैं. अय्यर ने आईपीएल 2025 में 600 से अधिक रन बनाए.”

क्रिकेटर से कमेंटेर ने कहा, “उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती. एक खिलाड़ी के तौर पर आप इतना ही कर सकते हैं. मुझे पूरा यकीन है कि अय्यर को भले ही एशिया कप की टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में शामिल किया जाएगा.”

अय्यर को लगातार किया जा रहा इग्नोर

अय्यर को भारतीय टीम से लगातार इग्नोर किया जा रहा है. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया था. इसके बाद अब एशिया कप में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है.

NO COMMENTS