आवेज दरबार का नाम सोशल मीडिया की दुनिया में जाना-पहचाना है. लाखों फॉलोअर्स वाले आवेज अब टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में अपनी असल शख्सियत दिखाने जा रहे हैं. सलमान खान होस्टेड यह शो जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर शुरू हो चुका है. इस बार शो की खास बात यह है कि आवेज के साथ उनकी करीबी दोस्त और अफवाहों में रही गर्लफ्रेंड नगमा मिराजकर भी घर का हिस्सा बनी हैं.
एक इंटरव्यू में जब आवेज से पूछा गया कि क्या नगमा के साथ उनका रिश्ता बिग बॉस हाउस में उनकी कमजोरी बनेगा या ताकत, तो उन्होंने साफ कहा ‘यह सौ फीसदी हमारी ताकत होगी. शुरू से लेकर अब तक हम दोनों एक-दूसरे का सहारा रहे हैं.’ आवेज ने आगे बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी ग्रोथ में नगमा का अहम योगदान रहा है. वह अक्सर उन्हें सही प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने और नई चीजें आजमाने की सलाह देती रही हैं.
सोशल मीडिया से शो तक का सफर
आवेज ने बताया कि नगमा की टिप्स मानने के बाद उनकी ग्रोथ दोगुनी हुई. वह पहले भी अच्छा कर रहे थे, लेकिन नगमा ने उनकी असली क्षमता को पहचाना और उन्हें सही दिशा दी. यही वजह है कि आज वह बिग बॉस जैसे बड़े मंच पर पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि अगर वह कोई गलती करेंगे तो नगमा उन्हें संभालेंगी और अगर नगमा गलती करेंगी तो वह उन्हें सहारा देंगे.
अनएडिटेड वर्जन दिखाने का इरादा
आवेज ने बिग बॉस में जाने से पहले यह भी कहा कि वह शो में अपना ‘अनएडिटेड वर्जन’ लेकर आएंगे. उनका कहना था ‘सोशल मीडिया पर जो कंटेंट आप देखते हैं, वह एडिटेड होता है. लेकिन असली जिंदगी में मैं उससे भी ज्यादा मजेदार हूं. मैं सिर्फ एंटरटेनिंग ही नहीं हूं, बल्कि थोड़ा सख्त भी हूं. टास्क में मेरा अलग अंदाज देखने को मिलेगा.’
दर्शकों से उम्मीद
बिग बॉस 19 का मंच आवेज के लिए अपनी असल शख्सियत सामने लाने का मौका है. उन्होंने कहा कि दर्शक उनके इस नए रूप को देखकर जरूर एंजॉय करेंगे. उन्होंने अपने चाहने वालों से उम्मीद जताई कि जिस तरह उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें प्यार दिया, उसी तरह अब इस शो में भी भरपूर समर्थन देंगे.