Ajit Agarkar Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को बड़ा इनाम दिया है. उनकी शानदार उपलब्धियों को देखते हुए BCCI ने उनका कॉन्ट्रैक्ट जून 2026 तक बढ़ा दिया है. अगरकर ने जून 2023 से चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य शुरू किया था और उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं.
अजीत अगरकर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने कई बड़े टूर्नामेंट में सफलता हासिल की. साल 2024 में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता, जो एक लंबे समय बाद आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत थी. इसके अलावा 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत के नाम रही. 2023 में भारत ने घरेलू मैदान पर वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी खेला.
बड़े खिलाड़ियों की विदाई और नए कप्तानों का चयन
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगरकर के शानदार कार्य को देखते हुए उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है. उन्होंने हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए एक युवा टीम बनाई थी. इस टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया था.
अगरकर की अगुवाई में भारतीय टीम ने कई बड़े बदलाव देखे. दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सितारों की विदाई का दौर भी उनके कार्यकाल में हुआ. जहां अश्विन ने सभी प्रारूपों से संन्यास लिया, वहीं रोहित और विराट अब केवल वनडे क्रिकेट में खेलेंगे. इसके साथ ही नए कप्तानों का चयन भी किया गया. शुभमन गिल को टेस्ट और सूर्यकुमार यादव को टी20 की कमान सौंपी गई. इन बदलावों ने भारतीय क्रिकेट को एक नई दिशा दी.
चयन समिति में बदलाव की संभावना
वर्तमान में चयन समिति में अजीत अगरकर के साथ एसएस दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा और एस शरत शामिल हैं. हालांकि, खबर है कि सितंबर में होने वाली BCCI की वार्षिक बैठक के बाद चयन समिति में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
एस शरत 2021 से जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष थे और 2023 में सीनियर समिति में अपने 4 साल पूरे कर चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह नया चेहरा देखा जा सकता है. BCCI जल्द ही नए आवेदन मांगेगा. हालांकि, दास और बनर्जी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है.