Home ऑटो BMW Sports Bike Launch: भारत में तहलका मचाने आई बीएमडब्ल्यू की ये...

BMW Sports Bike Launch: भारत में तहलका मचाने आई बीएमडब्ल्यू की ये बाइक; जानें फीचर्स, दाम और खासियतें

BMW Sports Bike India: इस बाइक में चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं—ट्रैक, अर्बन, स्पोर्ट और रेन. ट्रैक मोड हाई परफॉर्मेंस के लिए, अर्बन शहर की ट्रैफिक कंडीशंस के लिए, स्पोर्ट मोड फुल थ्रॉटल और एक्सेलेरेशन के लिए और रेन मोड गीली सड़कों पर कंट्रोल के लिए खास है.

0
26

BMW G 310 RR Limited Edition

BMW Sports Bike India: बीएमडब्ल्यू Motorrad ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे किफायती स्पोर्ट्स बाइक BMW G 310 RR का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर धमाका कर दिया है. खास बात यह है कि यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी ने भारत में इस बाइक की 10,000 यूनिट्स की बिक्री का रिकॉर्ड पार कर लिया है. लिमिटेड एडिशन को बेहद यूनिक बनाया गया है जिसमें स्पेशल ग्राफिक्स, डेकल्स और ‘1/310’ की एक्सक्लूसिव बैजिंग दी गई है. इसे केवल दो रंगों-कॉस्मिक ब्लैक और पोलर व्हाइट में पेश किया गया है.

BMW ने साफ किया है कि इस लिमिटेड एडिशन की केवल 310 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी, जिससे यह बाइक और भी खास बन जाती है. कंपनी ने इसकी कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. शानदार फीचर्स, दमदार इंजन और प्रीमियम डिजाइन के साथ यह बाइक भारत के युवाओं के लिए एक बेहतरीन स्पोर्ट्स ऑप्शन साबित हो सकती है. आइए जानते हैं इस लिमिटेड एडिशन की खूबियां.

दमदार इंजन और पावर

BMW G 310 RR Limited Edition में 312cc का सिंगल-सिलेंडर, वॉटर-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इंजन दिया गया है. यह इंजन 34 BHP पावर और 27 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स जुड़ा है जो स्मूद परफॉर्मेंस और बेहतर राइडिंग अनुभव प्रदान करता है.

चार राइडिंग मोड्स

इस बाइक में चार अलग-अलग राइडिंग मोड्स दिए गए हैं—ट्रैक, अर्बन, स्पोर्ट और रेन. ट्रैक मोड हाई परफॉर्मेंस के लिए, अर्बन शहर की ट्रैफिक कंडीशंस के लिए, स्पोर्ट मोड फुल थ्रॉटल और एक्सेलेरेशन के लिए और रेन मोड गीली सड़कों पर कंट्रोल के लिए खास है.

प्रीमियम फीचर्स

बाइक को और आकर्षक बनाने के लिए इसमें राइड-बाय-वायर (E-Gas), रेस-ट्यूनड एंटी-हॉपिंग क्लच और डुअल चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 5-इंच TFT डिस्प्ले मौजूद है जो राइडिंग मोड्स, स्पीड और अन्य जानकारी दिखाता है. अपसाइड-डाउन (USD) फोर्क, डायरेक्ट-माउंटेड स्प्रिंग स्ट्रट और मिशेलिन पायलट स्ट्रीट रेडियल टायर्स राइड को और स्थिर बनाते हैं.

कीमत और वारंटी

BMW G 310 RR Limited Edition की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. कंपनी इस बाइक के साथ 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और फाइनेंसिंग स्कीम्स भी दे रही है. इसके अलावा, BMW ने राइडर गियर और एक्सेसरी पैकेज को भी इस लॉन्च का हिस्सा बनाया है.

NO COMMENTS