AUS vs SA, Cameron Green Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैके में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ग्रीन ने इस मुकाबले में शतक लगाकर ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए इतिहास रच दिया है.
ग्रीन ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और मैदान पर उतरते ही अफ्रीकी गेंदबाजों की कुटाई शुरु कर दी थी. इसी कड़ी में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अंत में शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पिछले कुछ मैचों में उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे लेकिन इस मुकाबले में ग्रीन ने शानदार पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की है.
कैमरून ग्रीन ने तोड़ा ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड
अफ्रीका के खिलाफ मैके में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ग्रीन ने बल्ले से कारनामा किया. उन्होंने इस मुकाबले में 55 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. ग्रीन ने 47 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था और इसी के साथ वे ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर ग्लेन मैक्सवेल का नाम आता है, जिन्होंने साल 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों पर शतक ठोका था. तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मैक्सवेल का ही नाम है और उन्होंने 51 गेंदों पर साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ सिडनी में शतक पूरा किया था. ऐसे में अब मैक्सवेल के दूसरे नंबर को ग्रीन ने छीन लिया है और वे दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया का विशाल स्कोर
अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवाने के बाद तीसरे मुकाबले में कंगारूओं ने जबरदस्त वापसी की और 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 431 रन बना डाले. ग्रीन के अलावा ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने भी शतकीय पारी खेली. इसी के साथ मेहमान अफ्रीका को 432 रनों का लक्ष्य मिला है.