0
25

Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की एक सोसाइटी में मंगलवार देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब पालतू डॉग ने अचानक एक मेड पर हमला कर दिया. मेड सोसाइटी की गैलरी में लिफ्ट का इंतजार कर रही थी. इसी दौरान पास की दूसरी लिफ्ट खुली और उसमें से एक डॉग अचानक बाहर निकल आया. बिना किसी उकसावे के डॉग ने महिला पर झपट्टा मार कर उसे काट लिया.

महिला अचानक हुए हमले से संभल नहीं पाई और दर्द से कराह उठी. हमले के बाद वह लंगड़ाते हुए लिफ्ट के अंदर गई. अंदर जाते ही महिला की आंखों से आंसू बहने लगे और वह फूट-फूटकर रोने लगी. इस घटना के तुरंत बाद डॉग का मालिक भी लिफ्ट से बाहर निकल आया. कुछ ही क्षणों में डॉग फिर से वापस लिफ्ट के अंदर चला गया.

सोसाइटी के लोगों में गुस्सा 

घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में गुस्सा फैल गया. पीड़िता ने अभी तक पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) सक्रिय हो गए हैं. RWA का कहना है कि अपार्टमेंट परिसर में पालतू जानवरों को लेकर सख्त नियम बनाए जाने की जरूरत है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

डॉग के अचानक किया हमला

सोसाइटी निवासियों ने बताया कि पहले भी कई बार डॉग के अचानक आक्रामक होने की शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन मालिकों द्वारा उचित ध्यान नहीं दिया गया. अब यह घटना CCTV में कैद हो जाने से मामला और गंभीर हो गया है.

डॉग बिना पट्टा हो सकता है खतरनाक

विशेषज्ञों का कहना है कि पालतू जानवरों को सार्वजनिक स्थानों पर बिना पट्टा (लीश) के ले जाना खतरनाक हो सकता है. ऐसे मामलों में मालिक की जिम्मेदारी सबसे अधिक होती है. अगर किसी व्यक्ति को पालतू जानवर काट लेता है तो उसकी तुरंत चिकित्सा करवाना जरूरी होता है.

जानवरों के लिए विशेष दिशा-निर्देश 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना ने उन्हें डरा दिया है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं. अब मांग उठ रही है कि सोसाइटी में पालतू जानवरों के लिए विशेष दिशा-निर्देश तय किए जाएं और उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाए.

NO COMMENTS