Ghaziabad News: गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार स्थित गौर सिद्धार्थम सोसाइटी ने एक बड़ा कदम उठाया है. यहां अब अविवाहित युवकों को किराये पर फ्लैट नहीं दिए जाएंगे. सोसाइटी के मेन गेट पर ‘बैचलर टेनेंट आर नॉट अलाउड’ अविवाहित किरायेदारों की अनुमति नहीं है के पोस्टर लगाए गए हैं , जिससे यह संदेश साफ तौर पर दिया जा रहा है कि यहां अविवाहित युवकों को रहने की अनुमति नहीं होगी.
सोसाइटी के निवासी अरुण सिंह के मुताबिक , यह निर्णय हाल ही में हुई एक घटना के बाद लिया गया. दरअसल , सोसाइटी के एक फ्लैट में किराए पर रहने वाले कुछ युवकों को साइबर क्राइम की टीम ने गिरफ्तार किया था. इन युवकों के पास से 25 लाख रुपये नकद और एक पिस्टल बरामद हुई थी , जिसके बाद सोसाइटी का नाम भी बदनाम हो गया. इस घटना के बाद अन्य सोसाइटी वासियों में डर और असंतोष फैल गया , क्योंकि ऐसे लोग समाज में अपराध का माहौल बना सकते हैं.
निवासियों को होती है परेशानी
इसके अलावा , कई अविवाहित युवक देर रात तक शोर-गुल और पार्टी करते हैं , जिससे आस-पास के निवासियों को काफी परेशानी होती है. महिलाओं और बच्चों के लिए ऐसी गतिविधियां खतरे का कारण बन सकती हैं. सोसाइटी के प्रबंधन ने बीते शनिवार को एक बैठक आयोजित की , जिसमें यह फैसला लिया गया कि अब से कोई भी अविवाहित युवक सोसाइटी में किराये पर फ्लैट नहीं ले सकेगा.
एग्रीमेंट को लेकर किया फैसला
गाजियाबाद , जो अब शिक्षा क्षेत्र के रूप में तेजी से उभर रहा है , वहां दूर-दूर से युवक पढ़ाई के लिए आते हैं और किराये पर रहते हैं. हालांकि , इस तरह की गतिविधियों से उन युवाओं को भी परेशानी हो सकती है जो अच्छी नीयत से यहां आते हैं. सोसाइटी में करीब 500-600 किरायेदार हैं , जिनमें से 150-200 फ्लैट अविवाहित युवकों के हैं. अब इन युवकों के एग्रीमेंट केवल उनकी वर्तमान अवधि तक ही वैध होंगे , इसके बाद उनका एग्रीमेंट नहीं बढ़ाया जाएगा.