Home बिज़नेस जन्माष्टमी पर सोने के दाम में गिरावट! चांदी में भी हलचल बरकरार

जन्माष्टमी पर सोने के दाम में गिरावट! चांदी में भी हलचल बरकरार

0
63

Gold and Silver Rate: कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भी देशभर में सोने-चांदी के दाम में हलचल जारी है. शुक्रवार, 15 अगस्त 2025 को लगातार चौथे दिन सोने के रेट में मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसके बावजूद 24 कैरेट शुद्ध सोना अब भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार बना हुआ है.त्योहार के दिन भी निवेशकों और ग्राहकों की नज़र सोने की कीमतों पर टिकी हुई है.

दिल्ली, जयपुर, नोएडा और लखनऊ जैसे प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोना 1,01,490 रुपये प्रति 10 ग्राम तक बिक रहा है, जबकि 22 कैरेट सोना करीब 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है.आइए जानें, 16 अगस्त को देश के अन्य बड़े शहरों में सोने के ताज़ा भाव क्या रहेंगे.

आज क्या है भारत में सोने का रेट? 

शहर24K आज22K आजआज 18K
चेन्नई₹10,123₹9,279₹7,669
मुंबई₹10,123₹9,279₹7,592
दिल्ली₹10,138₹9,294₹7,604
कोलकाता₹10,123₹9,279₹7,592
बैंगलोर₹10,123₹9,279₹7,592
हैदराबाद₹10,123₹9,279₹7,592
केरल₹10,123₹9,279₹7,592
पुणे₹10,123₹9,279₹7,592
वडोदरा₹10,128₹9,284₹7,596
अहमदाबाद₹10,128₹9,284₹7,596

आज क्या है भारत में सिल्वर का रेट?

शहर10 ग्राम100 ग्राम1 किलो
चेन्नई₹1,262₹12,620₹1,26,200
मुंबई₹1,162₹11,620₹1,16,200
दिल्ली₹1,162₹11,620₹1,16,200
कोलकाता₹1,162₹11,620₹1,16,200
बैंगलोर₹1,162₹11,620₹1,16,200
हैदराबाद₹1,262₹12,620₹1,26,200
केरल₹1,262₹12,620₹1,26,200
पुणे₹1,162₹11,620₹1,16,200
वडोदरा₹1,162₹11,620₹1,16,200
अहमदाबाद₹1,162₹11,620₹1,16,200
जयपुर₹1,162₹11,620₹1,16,200
लखनऊ₹1,162₹11,620₹1,16,200
कोयंबटूर₹1,262₹12,620₹1,26,200
मदुरै₹1,262₹12,620₹1,26,200
विजयवाड़ा₹1,262₹12,620₹1,26,200
पटना₹1,162₹11,620₹1,16,200
नागपुर₹1,162₹11,620₹1,16,200
चंडीगढ़₹1,162₹11,620₹1,16,200
सूरत₹1,162₹11,620₹1,16,200
भुवनेश्वर₹1,262₹12,620₹1,26,200

भारत में कैसे तय होती है सोना और चांदी की कीमत?

भारत में सोना और चांदी की कीमतें हर दिन बदलती रहती हैं, और यह बदलाव कई वजहों पर निर्भर करता है. सबसे अहम भूमिका अंतरराष्ट्रीय बाजार की होती है, खासकर लंदन बुलियन मार्केट और अमेरिका के COMEX की. वहां के भाव को ही भारत में रेफरेंस के रूप में लिया जाता है.इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की स्थिति भी कीमतों को प्रभावित करती है.अगर रुपया कमजोर होता है, तो आयात महंगा पड़ता है और सोने की कीमत बढ़ जाती है.

इसके अलावा भारत सरकार द्वारा लगाई गई इंपोर्ट ड्यूटी, जीएसटी और अन्य टैक्स भी फाइनल रेट में शामिल होते हैं. देश की प्रमुख संस्था IBJA (इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन) रोजाना सुबह और दोपहर में ज्वैलर्स से रेट लेकर औसत भाव तय करती है. इसी आधार पर देशभर में रेट फिक्स होता है.साथ ही MCX यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर होने वाला वायदा कारोबार और त्योहारी मांग भी सोने-चांदी की कीमतों को ऊपर-नीचे करता है.

NO COMMENTS