Home देश H-1B वीजा हुआ महंगा लेकिन इन 5 ऑप्शन के जरिए बन सकता...

H-1B वीजा हुआ महंगा लेकिन इन 5 ऑप्शन के जरिए बन सकता है अमेरिका में जॉब का रास्ता

0
8

H-1B Visa Options: अमेरिका में नौकरी का सपना देखने वाले भारतीय पेशेवरों के लिए H-1B वीजा अब महंगा हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा पर सालाना 1 लाख डॉलर यानी लगभग 88 लाख रुपये की भारी फीस लागू कर दी है. इसके बाद अमेरिकी कंपनियों के लिए नए H-1B वर्कर्स को हायर करना मुश्किल और महंगा हो गया है.

ऐसे में H-1B वीजा के विकल्प के तौर पर कुछ अन्य वीजा विकल्प उपलब्ध हैं, जिनके जरिए अमेरिका में काम किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं वो कौन से हैं पांच वीजा के विकल्प जिससे टेक सेक्टर में  जॉब मिलती है.

L-1 वीजा

L-1 वीजा, जिसे इंट्राकंपनी ट्रांसफर वीजा भी कहा जाता है, उन पेशेवरों के लिए है जो पहले से किसी अमेरिकी कंपनी में काम कर रहे हैं. इसके जरिए कर्मचारी अपनी मौजूदा कंपनी के अमेरिकी ऑफिस में ट्रांसफर हो सकता है. यह वीजा विशेष रूप से एग्जिक्यूटिव, मैनेजर और स्पेशलाइज्ड काम करने वाले कर्मचारियों के लिए है.

O-1 वीजा

O-1 वीजा उन लोगों के लिए है जिनकी अपनी फील्ड में असाधारण प्रतिभा है. साइंस, आर्ट्स, एजुकेशन, बिजनेस और एथलेटिक्स जैसे क्षेत्रों में एक्सपर्ट्स इस वीजा के जरिए अमेरिका में नौकरी कर सकते हैं. वीजा पाने के लिए राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, रिसर्च पेपर या किसी महत्वपूर्ण योगदान का प्रमाण दिखाना जरूरी है.

J-1 वीजा

J-1 वीजा उन ट्रेनी और इंटर्न के लिए है, जो एजुकेशनल और कल्चरल एक्सचेंज प्रोग्राम के जरिए अमेरिका में काम करना चाहते हैं. J-1 ट्रेनी वीजा उन पेशेवरों के लिए है जिनके पास कम से कम एक साल का वर्क एक्सपीरियंस है और जो ट्रेनिंग अपने देश में नहीं कर सकते. J-1 इंटर्न वीजा छात्रों को उनकी फील्ड में इंटर्नशिप करने के लिए दिया जाता है.

लॉटरी से छूट वाला H-1B वीजा

सामान्य H-1B वीजा लॉटरी सिस्टम के तहत दिया जाता है, जिसमें हर साल केवल 65 हजार वीजा जारी होते हैं लेकिन उच्च शिक्षा संस्थानों, नॉनप्रॉफिट रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन या सरकारी रिसर्च संस्थानों में काम करने वाले पेशेवरों को लॉटरी से छूट वाला H-1B वीजा मिल सकता है. इसके लिए अप्लाई करने की समयसीमा सीमित नहीं होती.

EB-1A वीजा

EB-1A वीजा उन पेशेवरों को दिया जाता है जिनके पास असाधारण टैलेंट है और जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पुरस्कार, जैसे नोबेल पुरस्कार, हासिल किया हो. इस वीजा के तहत सीधे ग्रीन कार्ड मिल सकता है, जिससे अमेरिका में स्थायी निवास की सुविधा मिलती है.

NO COMMENTS