Home राज्य मध्य प्रदेश नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई सिविल सेवा अभ्यर्थी अर्चना तिवारी का पुलिस...

नर्मदा एक्सप्रेस से लापता हुई सिविल सेवा अभ्यर्थी अर्चना तिवारी का पुलिस को मिला सुराग

मध्य प्रदेश में इंदौर से कटनी के बीच ट्रेन यात्रा के दौरान रहस्यमयी ढंग से लापता हुई 29 वर्षीय सिविल जज अभ्यर्थी अर्चना तिवारी को आखिरकार ढूंढ लिया गया है. उनके अचानक गायब हो जाने से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि वे ग्वालियर में तैनात एक कांस्टेबल के संपर्क में थीं और अब इस पूरे मामले में उससे पूछताछ की जा रही है.

0
17

ARCHNA TIWARI

कानून स्नातक और न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही अर्चना तिवारी की गुमशुदगी ने मध्य प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी थी. 7 अगस्त को इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस से यात्रा करते वक्त उनका अचानक संपर्क टूट गया था. इसके बाद पुलिस ने बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया और अब जाकर राहत की खबर आई है कि अर्चना सुरक्षित मिल गई हैं.

जानकारी के अनुसार अर्चना तिवारी ने 7 अगस्त की रात इंदौर से कटनी जाने के लिए नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी थी. रात 10:15 बजे जब ट्रेन भोपाल स्टेशन पर पहुंची, तो उन्होंने आखिरी बार अपनी मां से फोन पर बात की थी. इसके बाद से वे लापता हो गईं. उनका बैग उमरिया स्टेशन पर मिला और मोबाइल की आखिरी लोकेशन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन पर ट्रेस की गई. कुछ देर के लिए इटारसी में मोबाइल इंटरनेट से जुड़ा, जिससे अंदेशा हुआ कि कोई इंटरनेट कॉल की गई थी.

पुलिस की व्यापक जांच और सर्च ऑपरेशन

गुमशुदगी के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी. 97 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जबकि तीन अलग-अलग पुलिस टीमों को लगाया गया. बुधनी और बड़खेड़ा के बीच मिडघाट के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में ड्रोन, गोताखोरों और स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी की गई. पुलिस ने न सिर्फ अर्चना के कॉल डिटेल और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले बल्कि उनके दोस्तों और सहपाठियों से भी पूछताछ की. इतना ही नहीं, ट्रेन के टीटीई, कोच अटेंडेंट और यात्रियों से भी जानकारी जुटाई गई.

कांस्टेबल से संपर्क का हुआ खुलासा

पुलिस की जांच में यह सामने आया कि अर्चना तिवारी ग्वालियर में तैनात एक कांस्टेबल के संपर्क में थीं. पुलिस ने इस कांस्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं अर्चना ने अपनी मां से संपर्क साधा और अपनी लोकेशन भी साझा की. रेलवे पुलिस की एक टीम उन्हें लाने के लिए रवाना हो गई है. उनके भाई दिव्यांशु मिश्रा ने भी पुष्टि की कि अर्चना जीवित हैं और आगे की जानकारी पुलिस ही साझा करेगी.

पूरे प्रदेश में फैली थी सनसनी

अर्चना तिवारी की गुमशुदगी ने पूरे मध्य प्रदेश में चिंता और रहस्य का माहौल बना दिया था. एक महत्वाकांक्षी कानून स्नातक और न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही युवती के अचानक गायब हो जाने से समाज में बेचैनी बढ़ गई थी. अब उनके सुरक्षित मिलने से परिजनों को राहत तो है, लेकिन पुलिस की जांच जारी है कि आखिर किन परिस्थितियों में वह अचानक लापता हुईं और इस पूरी घटना के पीछे असल कहानी क्या है.

NO COMMENTS