Home राज्य उत्तर प्रदेश ‘नेपाल जैसे हालात भारत में भी बन सकते हैं…, ‘अखिलेश यादव ने...

‘नेपाल जैसे हालात भारत में भी बन सकते हैं…, ‘अखिलेश यादव ने क्यों दी ये चेतावनी

0
12

Akhilesh Yadav On Nepal situation: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर अयोध्या उपचुनाव और प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने आरोप लगाया कि अयोध्या उपचुनाव में भाजपा की जीत धांधली से हुई है. अखिलेश का कहना था कि चुनाव में 5000 लोग बाहर से लाए गए और खुलेआम रिवॉल्वर दिखाकर वोट डाले गए. उन्होंने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि आयोग को वोट चोरी रोकनी चाहिए थी.

अखिलेश यादव ने नेपाल में चल रहे जनआंदोलन का हवाला देते हुए कहा कि भारत में भी हालात ऐसे बन सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘जो पड़ोसी देश में जनता करती दिख रही है, वही यहां भी हो सकता है.’ उनका कहना था कि अयोध्या और कुंदरकी के उपचुनाव में मत प्रतिशत और मतदाताओं की हेरफेर ने लोकतंत्र पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

पंजाब में बाढ़ से भारी नुकसान

सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि पंजाब में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है, और उसकी पूरी भरपाई होनी चाहिए. उन्होंने पर्यावरण का ध्यान रखते हुए विकास परियोजनाएं लागू करने की भी मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायती राज में 60 प्रतिशत कमीशन का खेल चल रहा है.

राज्य में किडनैपिंग और अपराध

प्रदेश की मौजूदा सरकार पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि योगी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अंदरूनी कलह जारी है. उन्होंने कहा कि लखनऊ को स्मार्ट सिटी में तीसरे स्थान पर लाने वाली एजेंसी पर एफआईआर होनी चाहिए. अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा सरकार हटेगी तो ही अपराध खत्म होंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में किडनैपिंग और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. अखिलेश यादव ने एक बड़ा राजनीतिक दावा करते हुए कहा, ‘2027 में सपा की सरकार आएगी, हम लोग सरकार बनाएंगे.’ उन्होंने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और समाजवादी पार्टी ही इसका विकल्प है. प्रदेश में हिरासत में मौतों को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा. उन्होंने गाजीपुर में सीताराम उपाध्याय की पुलिस पिटाई से मौत का जिक्र करते हुए कहा कि इस पर खुलकर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में हिरासत में मौतों का रिकॉर्ड बन रहा है.

सिख समुदाय के हितों का ख्याल 

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर हाल ही में हुए जहर खाने की घटना का भी जिक्र किया. कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को सम्मानित किया. साथ ही उनके समर्थन में एक पंजाबी गीत लॉन्च किया गया. अखिलेश ने कहा कि यह गीत 2027 में चुनाव प्रचार में गूंजेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि सपा सरकार बनने पर सिख समुदाय के हितों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

NO COMMENTS