Dal Lake Missile: जम्मू कश्मीर की डल झील से रविवार को सफाई अभियान के दौरान पाकिस्तान की ओर से दागे गए एक मिसाइल का मलबा झील में मिला. यह मिसाइल मई में चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दागा गया था. पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि मिसाइल के सक्रिय मिसाइल के पुर्जों को निष्क्रिय करके किसी अन्य स्थान पर ले जाया जाएगा. मिसाइल का एक पुर्जा वायु सेना को सौंप दिया गया है.
डल झील श्रीनगर की शान मानी जाती है और यहां रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. अधिकारियों ने कहा कि अगर यह मिसाइल फट जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. साफ-सफाई के दौरान जब यह मलबा मिला तो तुरंत सुरक्षा बलों को सूचना दी गई. बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर इसकी जांच की और सुरक्षित ढंग से इसे बाहर निकाला.
झील से उठते धुएं की मिली सूचना
अधिकारियों ने बताया कि मई महीने में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ही यह मिसाइल झील में आकर गिरी थी. 10 मई की सुबह श्रीनगर में तेज धमाके और झील से उठते धुएं की सूचना मिली थी. उस समय यह माना गया था कि पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइल डल झील में आ गिरी है. अब महीनों बाद सफाई अभियान के दौरान इसका मलबा आधिकारिक रूप से बरामद हुआ है.
आतंकी ठिकानों को किया तबाह
ऑपरेशन सिंदूर 6 और 7 मई की दरमियानी रात भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए यह कार्रवाई की थी. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था. इसके बाद भारतीय सेना और वायुसेना ने मिलकर महज 25 मिनट में 24 मिसाइलें दागीं, जिन्होंने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस जवाबी हमले में 70 आतंकी ढेर हो गए थे. स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है कि यह मिसाइल समय रहते निष्क्रिय कर दी गई, वरना यह एक बड़ी त्रासदी बन सकती थी. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस मलबे को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया पूरी कर रही हैं.