Home राज्य पंजाब BKI Terrorist Arrest: बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने...

BKI Terrorist Arrest: बब्बर खालसा के दो आतंकी गिरफ्तार, पंजाब पुलिस ने बरामद किये हैंड ग्रेनेड

0
22

BKI Terrorist Arrest: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यानी सीआई शाखा ने आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो आतंकवादी को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चीनी निर्मित टाइप 86पी हैंड ग्रेनेड बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के रितिक नरोलिया और एक नाबालिग के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को कुछ दिन पहले पकड़ा गया था और उनकी पूछताछ के आधार पर बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ.

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर कोलकाता से विशालजीत को गिरफ्तार किया गया, जो मलेशिया भागने की कोशिश कर रहा था. इसके अलावा नकादर से जैक्सन को भी पकड़ा गया. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक और हैंड ग्रेनेड बरामद किया.

जांच में आया सामने 

जांच में सामने आया है कि आरोपी कनाडा आधारित बीकेआई के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर और अजय गिल के इशारे पर काम कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि विशालजीत और जैक्सन ने जुलाई के आखिरी सप्ताह में अपने सहयोगियों की मदद से ब्यास से दो ग्रेनेड हासिल किए थे. इनमें से एक ग्रेनेड लगभग दस दिन पहले एसबीएस नगर की एक शराब की दुकान पर फेंका गया था.

अमृतसर में मामला दर्ज

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में राज्य विशेष अभियान सेल अमृतसर में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि पंजाब पुलिस का लक्ष्य राज्य से आतंकवाद और संगठित अपराध को पूरी तरह खत्म करना है.

पंजाब पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई 

इससे पहले भी पंजाब पुलिस ने कई बड़ी कार्रवाई की थी. हाल ही में सीआई फिरोजपुर ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े आतंकी हरविंदर रिंडा के नेटवर्क को ध्वस्त किया था. इस कार्रवाई में बीकेआई के दो ऑपरेटिव्स हरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत और गुलशन सिंह उर्फ नंदू को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से दो 86पी हैंड ग्रेनेड, एक 9 एमएम पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए थे.

साजिश को नाकाम करने के लिए सक्रिय 

इसी तरह स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले पुलिस ने राजस्थान के टोंक और जयपुर जिलों से बीकेआई के पांच ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया था, जिनमें तीन नाबालिग भी शामिल थे. उस दौरान पुलिस ने एक हैंड ग्रेनेड और एक .30 बोर पिस्तौल भी बरामद की थी. लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों से स्पष्ट है कि पंजाब पुलिस आतंकवादियों की हर साजिश को नाकाम करने के लिए सक्रिय है और राज्य में शांति बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही है.

NO COMMENTS