Home स्पोर्ट्स ओमान के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान ने जी...

ओमान के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान ने जी भारत को चुनौती

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने ओमान को 67 रनों पर ऑलआउट कर दिया और इसके साथ ही उन्होंने मुकाबले को 93 रनों से अपने नाम कर लिया. इस मैच में जीत के बाद पाक कप्तान आगा सलमान ने भारत को चेतावनी दे डाली है.

0
18

Salman Ali Agha

Asia Cup 2025: दुबई में चल रहे एशिया कप 2025 में पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में ओमान को 93 रनों से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले बड़ी-बड़ी बातें की हैं. रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले सलमान ने कहा कि उनकी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है.

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए. इसके जवाब में ओमान की टीम मात्र 67 रनों पर ढेर हो गई. इस शानदार प्रदर्शन में मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों में 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला.

आगा सलमान का भारत को चैलेंज

मैच के बाद प्रेजेंटेशन में आगा सलमान ने भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, “हमारी टीम पिछले कुछ महीनों से शानदार क्रिकेट खेल रही है. हमने हाल ही में एक त्रिकोणीय सीरीज जीती और यहाँ भी हमने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया. अगर हम अपने प्लान को सही तरीके से लागू करें, तो हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं.”

सलमान ने यह भी कहा कि उनकी टीम पर कोई दबाव नहीं है. उनका मानना है कि अगर पाकिस्तान अपनी रणनीति को सही ढंग से लागू करता है, तो वे भारत को भी मात दे सकते हैं. हालांकि, भारत के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कुछ और कहता है. टी20 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए 13 मुकाबलों में भारत ने 10 बार जीत हासिल की है, जबकि पिछले पांच अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया है.

मोहम्मद हारिस का आक्रामक रवैया

मैच के बाद मोहम्मद हारिस ने कहा, “मैं टीम के लिए कहीं भी बल्लेबाजी करने को तैयार हूँ. अगर मुझे 10वें नंबर पर भी उतरना पड़े, तो मैं इसके लिए तैयार हूँ. पिछले 5-6 सालों से मैं इसी तरह की आक्रामक बल्लेबाजी करता आ रहा हूँ और यह मेरी ताकत है.”

NO COMMENTS