Samsung Galaxy A17 5G Launch: भारतीय मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी को लॉन्च कर दिया गया है. यह हैंडसेट पहले से ही चुनिंदा वैश्विक बाजारों में उपलब्ध था. इसमें 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही इसमें एआई अस्सिटेंट भी मौजूद है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सभी डिटेल्स.
सैमसंग गैलेक्सी A17 5G की कीमत: इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. वहीं, 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है. यह ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध है. यह देश में सैमसंग इंडिया ई-स्टोर, अमेजन और फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे सैमसंग की वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. एसबीआई और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये की इंस्टैंट छूट मिल जाएगी.
सैमसंग गैलेक्सी ए17 5जी के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल सिम पर काम करता है. इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ इनफिनिटी-यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दी गई है. यह ऑक्टा-कोर इन-हाउस एक्सीनोस 1330 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 8 जीबी तक रैम 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. यह एंड्रॉइड 15 पर आधारित वन यूआई 7 पर काम करता है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसका मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी शामिल है. फोन में 13 मेगापिक्सल का सेंसर है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. फोन को धूल और पानी की छींटों से बचाने के लिए आईपी54 रेटिंग दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5जी, 4जी, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.3 आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं.