Home स्पोर्ट्स शेन वॉर्न की वजह से बदल गया कुलदीप यादव का करियर, जानें...

शेन वॉर्न की वजह से बदल गया कुलदीप यादव का करियर, जानें क्या दी थी सलाह?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ भारत के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. ऐसे में कुलदीप को लेकर चर्चा तेज हो गई है क्योंकि उन्हें लंबे समय से बेंच पर बिठाया गया. अब शेन वॉर्न की एक सलाह का बड़ा खुलासा हुआ है.

0
14

Shane Warne Kuldeep Yadav

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत की शानदार शुरुआत के साथ ही स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कितने अहम हैं. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ पहले मैच में कुलदीप ने सिर्फ 2.1 ओवर में 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को तहस-नहस कर दिया. इस प्रदर्शन ने न सिर्फ उनकी गेंदबाजी की धार दिखाई बल्कि यह भी बताया कि कैसे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की सलाह ने उनके करियर को नया मोड़ दिया.

दुबई में खेले गए इस मैच में कुलदीप ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरा. पावरप्ले के बाद गेंदबाजी के लिए आए कुलदीप ने पहले ही ओवर में तीन विकेट चटकाए और UAE की पारी को सिर्फ 58 रनों पर समेट दिया. इसके बाद भारत ने मात्र 4.3 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की सबसे तेज रन चेज है. 

शेन वॉर्न की सलाह ने बदली सोच

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने मैच के बाद कुलदीप की तारीफ करते हुए बताया कि कैसे शेन वॉर्न के साथ उनकी बातचीत ने उनके खेल को बदल दिया. उथप्पा ने कहा, “कुलदीप का कद छोटा हो सकता है, लेकिन उनकी गेंदबाजी में आक्रामकता गजब की है. वे हमेशा विकेट की तलाश में रहते हैं. शेन वॉर्न के साथ उनकी बातचीत ने उनकी सोच को पूरी तरह बदल दिया. इसके बाद से वे और अधिक आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी करते हैं.”

कुलदीप यादव ने खुद किया था खुलासा

कुलदीप ने खुद कई बार बताया कि 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान शेन वॉर्न ने उनकी काफी मदद की. सिडनी टेस्ट से पहले वॉर्न ने उन्हें रोजाना मेंटर किया. उस टेस्ट में कुलदीप ने पहली बार पांच विकेट लिए और अपनी इस उपलब्धि को वॉर्न को समर्पित किया. कुलदीप ने एक यूट्यूब शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में बताया, “वॉर्न सर ने मुझे कहा था, ‘मुझे नहीं पता तुम क्या गेंदबाजी करोगे लेकिन मैदान पर खुश रहो. मैं तुम्हें पवेलियन से देखूंगा. बस मुस्कुराते हुए गेंदबाजी करो.’ उनकी यह बात मेरे दिल को छू गई.”

NO COMMENTS