Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के लिए हाल के दिन मिश्रित अनुभवों से भरे रहे हैं. एक तरफ उन्हें एशिया कप की टीम से बाहर कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी सौंपी गई. यह मौका उनके लिए टेस्ट क्रिकेट में वापसी का रास्ता खोल सकता है.
श्रेयस ने पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय क्रिकेट में अपनी खास जगह बनाई है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक गंभीर चोट ने उनके करियर को लगभग खत्म कर दिया था. अब इसको लेकर श्रेयस ने खुद दर्दनाक कहानी शेयर की है और बताया है कि उनकी चोट कितनी गंभीर थी.
श्रेयस अय्यर ने चोट को लेकर किया खुलासा
2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद श्रेयस को पीठ में गंभीर चोट लगी थी. यह चोट इतनी गंभीर थी कि उनके एक पैर ने पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था. नस टूटने की वजह से उन्हें असहनीय दर्द का सामना करना पड़ा. श्रेयस ने उस डरावने समय को याद करते हुए बताया, “मैं अपने एक पैर को बिल्कुल भी हिला नहीं पा रहा था. रीढ़ की सर्जरी में तो रॉड डालकर कुछ हद तक स्थिति को संभाला जा सकता है लेकिन मेरी नस टूट गई थी. यह बहुत खतरनाक था. दर्द इतना था कि मेरी छोटी उंगली तक में तेज जलन होती थी.”
बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना
श्रेयस की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुईं. चोट से उबरने के दौरान बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्देश दिया था. लेकिन चोट के कारण श्रेयस मुंबई के लिए नहीं खेल पाए. इसके चलते बीसीसीआई ने उन्हें 2024-2025 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया. यह उनके लिए एक बड़ा झटका था.
मेहनत और वापसी की उम्मीद
श्रेयस ने अपने दृढ़ निश्चय और मेहनत से धीरे-धीरे अपनी फिटनेस वापस हासिल की. उन्होंने वनडे टीम में अपनी जगह पक्की की और अब टेस्ट और टी20 में भी वापसी की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ वही नियंत्रित कर सकता हूं जो मेरे हाथ में है. मैं अपनी स्किल्स और ताकत पर काम करता रहूंगा. जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं उसे दोनों हाथों से थाम लूंगा.”