Home राज्य बिहार क्या चुनाव से पहले तेजस्वी यादव मान गए हार? महिला रोजगार योजना...

क्या चुनाव से पहले तेजस्वी यादव मान गए हार? महिला रोजगार योजना पर बिहार में छिड़ा सियासी संग्राम

0
22

Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी माहौल के बीच सियासत गरमा गई है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर आरजेडी नेता और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि फिलहाल महिलाओं को 10000 रुपये दिए जा रहे हैं, लेकिन चुनाव खत्म होने के बाद यही लोग महिलाओं से इसकी वसूली करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को इस योजना की शुरुआत करते हुए राज्य की 75 महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए. इस मौके पर सरकार ने दावा किया कि यह योजना बिहार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

तेजस्वी यादव ने लगाया आरोप 

हालांकि तेजस्वी यादव ने इसे चुनावी स्टंट करार दिया. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ‘बिहार की महिलाएं अक्ल में नंबर वन हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नकल में नंबर वन हैं. महागठबंधन की माई-बहिन योजना के दबाव में एनडीए सरकार ने महिला रोजगार योजना की घोषणा की है.’ तेजस्वी ने आरोप लगाया कि यह योजना महज चुनावी दिखावा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए जो योजना महागठबंधन ने सोची थी, उसकी नकल कर एनडीए सरकार ने इसे पेश किया है. आरजेडी नेता ने आगे कहा कि असली उद्देश्य महिलाओं को सशक्त करना नहीं बल्कि चुनावी फायदा उठाना है.

नीतीश सरकार की नीयत पर सवाल

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की नीयत पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ‘आज जो लोग 10000 रुपये दे रहे हैं, वही चुनाव खत्म होने के बाद महिलाओं से इसकी वसूली करेंगे. यह योजना जनता को भ्रमित करने और वोट बटोरने के लिए है.’ आरजेडी नेता ने यह भी कहा कि महागठबंधन की माई-बहिन योजना पूरी तरह से महिलाओं के कल्याण और आत्मनिर्भरता पर केंद्रित है, जबकि एनडीए की योजना केवल चुनावी दबाव का नतीजा है. उन्होंने दावा किया कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं के लिए बेहतर योजनाएं लागू की जाएंगी.

NO COMMENTS