Vinfast VF7 India: भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी बीच वियतनामी कंपनी VinFast ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक SUV VF 7 लॉन्च कर दी है. जो लोग नई गाड़ी लेने के फिराक में हैं उनके लिए यह सही मौका है. इसकी शुरुआती कीमत की बात करें तो 20.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. दमदार बैटरी पैक, लग्जरी फीचर्स और एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ यह गाड़ी भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई शानदार ऑफर्स भी दिए हैं. इसे अगर आप खरीदते हैं तो आपके कई फायदे होंगे जैसे जुलाई 2028 तक फ्री चार्जिंग, 10 साल या 2 लाख किमी. तक की वारंटी और पहले 3 साल तक फ्री मेंटेनेंस जैसी सुविधाएं शामिल हैं. ऐसे ऑफर्स ग्राहकों को अपनी ओर खींचने में मददगार हो सकते हैं.
एक्सटीरियर हाइलाइट
VF 7 का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और स्पोर्टी है. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड डीआरएल-टेललैंप्स, 19-इंच अलॉय व्हील्स और 6 कलर ऑप्शन दिए गए हैं. पैनोरमिक ग्लास रूफ इसकी प्रीमियम अपील को और बढ़ाता है.
इंटीरियर और फीचर्स
कैबिन पूरी तरह टेक-लोडेड है. इसमें 12.9-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, कलर्ड हेड-अप डिस्प्ले, लेवल-2 ADAS, कूल्ड फ्रंट सीट्स, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
पावरट्रेन और रेंज
VF 7 में आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन मिलेगा.
- 59.6 kWh बैटरी, 175 bhp पावर, 250 Nm टॉर्क, 438 किमी रेंज.
- 70.8 kWh बैटरी (डुअल मोटर): 201 bhp पावर, 310 Nm टॉर्क, 532 किमी रेंज और टॉप वैरिएंट में AWD.
सेगमेंट में टक्कर
भारतीय बाजार में VF 7 के कई कॉम्पटीटर हैं. इस एसयूवी को अपनी पैठ जमाने के लिए Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV, MG ZS EV और Mahindra BE 6 जैसी गाड़ियों को टक्कर देनी होगी.
क्यों है खास?
532 किमी की लंबी रेंज, लग्जरी फीचर्स और आक्रामक प्राइसिंग के साथ यह SUV भारतीय ईवी बाजार में बड़ा धमाका करने वाली है.