Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, टीम के ऐलान के बाद सबसे बड़ी हैरानी उस समय हुई, जब स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को स्क्वाड में नहीं चुना गया. बाबर ही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को भी टीम में नहीं चुना गया, जो वनडे टीम के कप्तान भी हैं.
बाबर को पिछले कुछ समय से टी20 फॉर्मेट के लिए टीम में नहीं चुना जा रहा था. ऐसे में उनके ड्रॉप होने की पूरा संभावना थी और ठीक वैसा ही हुआ, उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया. ऐसे में पाकिस्तान के हेड कोच माइक हेसन ने इस बात की जानकारी दी है कि बाबर को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया है.
माइक हेसन ने दी जानकारी
टीम के ऐलान के समय मीडिया से बात करते हुए कहा, “बाबर आजम को उनकी कुछ कमियों पर सुधार करने के लिए कहा गया है और वे ऐसा कर रहे हैं. बाबर स्पिन के खिलाफ कमजोर हैं और वे इस पर काम कर रहे हैं. उनका स्ट्राइट रेट भी कम रहा है और ऐसे में वे इन सभी कमियों पर काम कर रहे हैं.”
आजम इस साल के अंत में बिग बैश लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. ऐसे में हेसन ने कहा, “बाबर के पास इस तरह की क्वालिटी वाली लीग में खेलना और स्ट्राइक रेट में सुधार का मौका होगा. उनकी वापसी हमारे लिए बहुत ही अहम होने वाली है. आजम इतने अच्छे खिलाड़ी हैं कि उनके बिना टीम को हम सोच ही नहीं सकते हैं लेकिन फिलहाल उन्हें अपनी कमियों पर काम करना है.”
बाबर आजम का टी20 में खराब स्ट्राइक रेट
बाबर ने पाकिस्तान के लिए टी20 में सबसे अधिक रन बनाए हैं लेकिन इस समय वे टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने 128 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 39.84 की औसत और 129.23 की स्ट्राइक रेट के साथ 4223 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 36 अर्धशतक निकले हैं. उनका 129 का स्ट्राइक रेट ही सबसे बड़ी समस्या रही है.