इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी का बयान इस वक्त पूरे देश में सुर्खियों में है. चेन्नई में उन्होंने कहा है कि ‘मैं संविधान की रक्षा कर रहा था, अगर मुझे अवसर मिला, तो मैं भारत के संविधान की रक्षा और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करूंगा’
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जहां एनडीए ने अपने उम्मीदवार के तौर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मैदान में उतारा है तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदावा बनाया है. दोनों ही उम्मीदवारों ने नामांकन कर दिया है और समर्थन जुटाने के अभियान में जुट गए हैं.
अवसर मिला तो संविधान का बचाव करूंगा
इसी बीच इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘मैं संविधान की रक्षा कर रहा था, अगर मुझे अवसर मिला, तो मैं भारत के संविधान की रक्षा और बचाव के लिए हर संभव प्रयास करूंगा’
सीएम स्टालिन से की मुलाकात
इसके साथ ही सुदर्शन रेड्डी ने मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से चेन्नई में मुलाकात भी की है. साथ ही टी. नगर स्थित एक होटल में डिनर मीट का आयोजन भी किया. इस बैठक में कांग्रेस, एमडीएमके, भाकपा, माकपा, वीसीके और एमएनएम सहित तमिलनाडु के कई सहयोगी दलों के नेता शामिल हुए. रेड्डी ने इस दौरान उपराष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए सभी से समर्थन मांगा.
सीपी राधाकृष्णन भी कर रहे संपर्क
रेड्डी की यह बैठक उनके राष्ट्रीय दौरे की शुरुआत मानी जा रही है. उनका लक्ष्य है कि चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के सांसदों और सहयोगी दलों का समर्थन सुनिश्चित किया जा सके. वहीं एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन भी देशभर में सक्रिय संपर्क अभियान चला रहे हैं और सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं.
9 सितंबर को होना है चुनाव
जानकारी के लिए बता दें कि उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है. इसमें एक तरफ एनडीए की ओर से राधाकृष्णन मैदान में हैं, तो दूसरी ओर इंडिया ब्लॉक की ओर से सुदर्शन रेड्डी उतर चुके हैं. दोनों उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं और अब चुनाव से पहले समर्थन जुटाने में जुट गए हैं. चेन्नई की गतिविधियों को दक्षिण भारत में इंडिया ब्लॉक के अभियान की दिशा तय करने वाला कदम माना जा रहा है.















