न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में रेस्तरां में फायरिंग, तीन की मौत, 8 लोग घायल

0
127
फायरिंग
फायरिंग

रविवार सुबह न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन इलाके में एक रेस्तरां के भीतर हुई गोलीबारी की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हुए हैं. घटना सुबह करीब 3:30 बजे क्राउन हाइट्स क्षेत्र स्थित ‘टेस्ट ऑफ द सिटी लाउंज’ नामक स्थान पर हुई.

दो मृतकों की हुई पहचान 

न्यूयॉर्क सिटी पुलिस विभाग (NYPD) की कमिश्नर जेसिका टिश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मृतकों में तीनों पुरुष हैं. इनमें से दो की उम्र क्रमशः 27 और 35 वर्ष बताई गई है, जबकि तीसरे की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है.

कमिश्नर टिश ने दी जानकारी 

कमिश्नर टिश ने जानकारी दी कि घटना के बाद मौके से कुल 36 कारतूसों के खोल बरामद किए गए हैं. यह फायरिंग कितने लोगों ने की और उनके इरादे क्या थे. इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल, पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और न ही किसी संदिग्ध की पहचान की जा सकी है.

Watch as @nypdpc and NYPD executives provide an update on an ongoing investigation in Brooklyn. https://t.co/qn7pIE9lGN— NYPD NEWS (@NYPDnews) August 17, 2025

घायलों का उपचार जारी 

घायल हुए आठ लोगों को तत्काल पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, इन सभी की हालत स्थिर है और किसी की भी चोटें जानलेवा नहीं हैं. जांच को लेकर टिश ने कहा कि जो कुछ भी आज सुबह हुआ, वह बहुत ही भयानक था. हमारी प्राथमिकता है कि इसकी पूरी तरह से जांच की जाए और यह पता लगाया जाए कि घटना कैसे और क्यों घटी. फिलहाल पुलिस स्थानीय लोगों और चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और संदिग्धों के बारे में सुराग जुटाया जा सके. 

कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर अमेरिका में बंदूक हिंसा को लेकर सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. न्यूयॉर्क पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस घटना से जुड़ी कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here