13 साल की बच्ची बनी मां, गांव के युवक को परिवार ने ठहराया जिम्मेदार

0
22
Dhanbad News
Dhanbad News

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गिरिडीह निवासी 13 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना शादी के ही मां बन गई. मंगलवार शाम परिजनों ने उसे धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. लड़की के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर लड़की को गर्भवती करने का आरोप लगाया है. 

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक लड़की से शादी करने को भी तैयार है. उसी रात स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में लड़की ने सामान्य रूप से बच्चे को जन्म दिया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार, लड़की और नवजात शिशु स्वस्थ हैं. दोनों को चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है. परिजनों ने पूरे मामले के लिए गांव के ही एक लड़के को जिम्मेदार ठहराया है. 

परिजनों ने नहीं की पूरी शिकायत

उनका कहना है कि उसी लड़के की वजह से नाबालिग लड़की गर्भवती हुई और कम उम्र में ही मां बन गई. हालांकि, परिजनों ने अभी तक पूरे मामले की शिकायत थाने में नहीं की है. बताया जा रहा है कि सामाजिक स्तर पर मामले को सुलझा लिया जाएगा.

आरोपी शादी को तैयार

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी युवती से शादी करने को तैयार है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने सरायढे थाना और बाल कल्याण समिति को इसकी सूचना दे दी है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को मंगलवार को गिरिडीह से रेफर किया गया था. उसकी उम्र कम होने के कारण प्रसव के दौरान खतरे की आशंका थी. लेकिन डॉक्टरों की टीम ने सावधानी बरतते हुए बच्ची का सुरक्षित प्रसव कराया. बुधवार को यह मामला पूरे अस्पताल में चर्चा का विषय रहा. हर कोई इस मामले से हैरान था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here