भारत की 5 बेस्ट माइलेज वाली कारें, 1 लीटर पेट्रोल में 26KM तक की रफ्तार, बजट-फ्रेंडली और भी बहुत कुछ खास

High Mileage Petrol Cars India: मारुति सेलेरियो इस वक्त भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. इसमें 1.0-लीटर K10 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67hp की पावर जेनरेट करता है.

0
14
High Mileage Petrol Cars
High Mileage Petrol Cars

High Mileage Petrol Cars India: अगर आप कार खरीदते समय सबसे पहले माइलेज पर ध्यान देते हैं, तो ये रिपोर्ट आपके लिए किसी गाइड से कम नहीं. भारत में आज भी कार खरीदारों की पहली पसंद वो गाड़ियाँ हैं जो कम पेट्रोल खर्च में ज्यादा दूरी तय करें. यही कारण है कि माइलेज के मामले में मारुति सुजुकी लगातार बाजार पर राज कर रही है. टॉप-5 हाई माइलेज पेट्रोल कारों की सूची में सभी पांच मॉडल मारुति के ही हैं, जो ग्राहकों के भरोसे और कंपनी की ईंधन दक्षता को साबित करते हैं.

मारुति सुजुकी की ये कारें न सिर्फ आपकी जेब के लिए हल्की साबित होती हैं, बल्कि लंबे समय तक चलाने पर पेट्रोल के खर्च में भारी बचत भी करती हैं. चाहे आप हैचबैक पसंद करें, सेडान या मिनी-एसयूवी – हर सेगमेंट में कंपनी ने बजट-फ्रेंडली और किफायती विकल्प पेश किए हैं. आइए जानते हैं भारत की टॉप-5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कारों के बारे में विस्तार से.

1. मारुति सुजुकी सेलेरियो (Celerio)

MT – 25.24 kmpl | AMT – 26.68 kmpl

मारुति सेलेरियो इस वक्त भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. इसमें 1.0-लीटर K10 पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67hp की पावर जेनरेट करता है. Heartect प्लेटफॉर्म पर बनी ये कार हल्की, आसान ड्राइविंग वाली और बेहद किफायती है.

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Swift)

MT – 24.80 kmpl | AMT – 25.75 kmpl
नयी जनरेशन स्विफ्ट स्टाइल और एफिशिएंसी का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज इंजन के साथ हल्की बॉडी इसे जबरदस्त माइलेज देती है.

3. मारुति सुजुकी डिजायर (Dzire)

MT – 24.79 kmpl | AMT – 25.71 kmpl
सेडान पसंद करने वालों के लिए डिजायर बेस्ट चॉइस है. इसमें 82hp Z-सीरीज इंजन के साथ बेहतरीन कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.

4. मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (S-Presso)

MT – 24.76 kmpl | AMT – 25.30 kmpl
मिनी-SUV लुक वाली एस-प्रेसो 1.0-लीटर इंजन के साथ आती है. इसका AMT वर्जन ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है.

5. मारुति सुजुकी वैगन-आर (WagonR)

1.0MT – 24.35 kmpl | AMT – 25.29 kmpl
स्पेस और प्रैक्टिकलिटी के लिए मशहूर वैगनआर 1.0-लीटर इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज देती है. 1.2-लीटर इंजन का विकल्प भी है, लेकिन उसकी एफिशिएंसी थोड़ी कम (23.9 kmpl) है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here