Chiranjeevi Hanuman Release Date: ‘चिरंजीवी हनुमान’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस, जानें कब दस्तक देगी भारत की पहली AI जनरेटेड फिल्म

0
42

भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचा जाने वाला है!. ‘चिरंजीवी हनुमान – द एटरनल’ नाम की देश की पहली AI जनरेटेड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. यह फिल्म 2 अप्रैल, 2026 को हनुमान जयंती के पावन अवसर पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के सहयोग से बन रही इस फिल्म ने अपनी अनूठी तकनीक और भगवान हनुमान की पौराणिक कहानी के कारण पहले ही सुर्खियां बटोर ली हैं.

क्या है इस फिल्म की खासियत?

‘चिरंजीवी हनुमान – द एटरनल’ रामायण और पौराणिक ग्रंथों से प्रेरित एक दृश्यात्मक महाकाव्य है. इस फिल्म को बनाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया गया है, जो इसे भारत की पहली पूर्ण AI-निर्मित फिल्म बनाता है. 50 से अधिक इंजीनियरों की एक टीम, सांस्कृतिक विद्वानों और साहित्यिक विशेषज्ञों के साथ मिलकर, इसकी कहानी को प्रामाणिक और आकर्षक बनाने में जुटी है. फिल्म की कहानी भगवान हनुमान के जीवन, उनकी भक्ति और शक्ति को दर्शाएगी, जो लाखों लोगों के लिए आस्था का प्रतीक हैं.

निर्माताओं का उत्साह

अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, ‘हमने हमेशा भारतीय कहानियों को नया आयाम दिया है. ‘चिरंजीवी हनुमान’ के जरिए हम AI की मदद से हनुमान जी की कहानी को एक अनोखे अंदाज में पेश कर रहे हैं. यह हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है.’ वहीं, कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क के सीईओ विजय सुब्रमण्यम ने इसे परंपरा और तकनीक का संगम बताया. फिल्म का संगीत दुनिया की पहली AI-आधारित बैंड ‘त्रिलोक’ तैयार करेगी, जो भारतीय आध्यात्मिकता को आधुनिक धुनों के साथ जोड़ेगी.

विक्रमादित्य मोटवाने का विरोध

फिल्म की घोषणा के साथ ही मशहूर फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवाने ने इस प्रोजेक्ट पर निराशा जताई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘और अब यह शुरू हो गया,’ यह इशारा करते हुए कि AI मानव रचनात्मकता को प्रभावित कर सकता है. उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. हनुमान जयंती 2026 को रिलीज होने वाली यह फिल्म दर्शकों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here