बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. बिग बॉस का 19वां सीजन आज से शुरू हो रहा है और पहली बार इसका प्रसारण टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर किया जा रहा है. इस नए प्रयोग ने शो को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा दी है. लेकिन इस बार सलमान खान की फीस और उनकी होस्टिंग अवधि को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान इस बार हर वीकेंड एपिसोड के लिए 10 करोड़ रुपये ले रहे हैं. हालांकि उनकी होस्टिंग अवधि सिर्फ 15 हफ्तों तक सीमित है. इस तरह बिग बॉस 19 से उनकी कुल कमाई 150 करोड़ रुपये होगी. यह आंकड़ा पिछली बार के मुकाबले काफी कम है. बिग बॉस 18 के लिए सलमान ने 250 करोड़ रुपये और बिग बॉस 17 के लिए करीब 200 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. यानी इस बार उनकी कमाई में कम से कम 100 करोड़ रुपये की कटौती हुई है.
कम समय की होस्टिंग
सलमान खान पहले इससे पहले पूरे सीजन की मेजबानी करते रहे हैं, लेकिन इस बार वह सिर्फ तीन महीने से थोड़े ज्यादा समय तक ही शो से जुड़े रहेंगे. इसके बाद शो की बागडोर गेस्ट एंकरों को सौंपी जाएगी. चर्चा है कि उनके बाद फराह खान और करण जौहर जैसे नामों पर विचार किया जा रहा है, जो पहले भी सलमान की गैरमौजूदगी में शो को होस्ट कर चुके हैं.
ओटीटी-फर्स्ट रणनीति
बिग बॉस 19 इस बार ओटीटी-फर्स्ट रणनीति के साथ लॉन्च हुआ है. जियोहॉटस्टार पर शो का प्रसारण टीवी से पहले किया जा रहा है. लगभग दो दशक से टीवी की प्राइमटाइम की शान रहे इस शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पहले दिखाना एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है. निर्माताओं का मानना है कि इससे युवाओं और डिजिटल दर्शकों तक शो की पहुंच और मजबूत होगी.
नए थीम और नए रंग
इस सीजन में राजनीति से प्रेरित थीम रखी गई है. दर्शकों की राय सीधे गेमप्ले को प्रभावित करेगी. 18 नए प्रतियोगी बिग बॉस के घर में कदम रखने के लिए तैयार हैं. सलमान खान ने हाल ही में शो के प्रोमो शूट किए हैं, जिनमें नए अंदाज वाला घर भी दिखाया गया है. दर्शकों को इस बार और ज्यादा ड्रामा और मनोरंजन की गारंटी दी जा रही है.