ACCIDENT IN HALDWANI: नैनीताल जिले के काठगोदाम थाना इलाके में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है. इस भीषण दुर्घटना में एक तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने वोल्वो बस से टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि स्थानीय लोग और पुलिस भी समय पर स्कूटी सवार को बचा नहीं पाए.
यह हादसा 23 अगस्त, शनिवार की देर रात गौलापार खेड़ा चौराहे के पास हुआ. सीसीटीवी फुटेज में सात तौर से देखा जा सकता है कि एक वोल्वो बस काठगोदाम की ओर जा रही थी, जबकि स्कूटी सवार उसी दिशा से विपरीत दिशा में आ रहा था. जैसे ही दोनों चौराहे पर पहुंचे, स्कूटी ने तेज गति से बस से टक्कर मार दी. फुटेज में साफ दिखाई देता है कि स्कूटी की रफ्तार इतनी अधिक थी कि वह सीधे बस के निचले हिस्से में जा घुसी. हादसा इतना गंभीर था कि स्कूटी सवार युवक बस के नीचे बुरी तरह फंस गया.
स्कूटी सवार ने मौके पर ही तोड़ा दम
इस भयावह घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे. स्कूटी सवार को निकालने के लिए कई प्रयास किए गए, लेकिन वह बस के निचले हिस्से में बुरी तरह फंसा हुआ था. आखिरकार, कटर मशीन मंगवाकर बस और स्कूटी के हिस्सों को काटा गया. काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक वह अपनी जान गंवा चुका था.
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे के बाद कई घंटों तक स्कूटी सवार की पहचान नहीं हो सकी थी. बाद में मृतक की पहचान बिंदुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय निवासी कुंदन सिंह टाकुली के रूप में हुई. कुंदन दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता था और शनिवार को हल्द्वानी में एक इंटरव्यू के लिए आया था. उसने स्कूटी किराए पर ली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद यह दर्दनाक हादसा हो गया. कुंदन के परिवार को उसके हल्द्वानी आने की कोई जानकारी नहीं थी. इस अचानक हुई त्रासदी ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया.