‘पवनसुत हनुमान जी थे पहले अंतरिक्ष यात्री’, अनुराग ठाकुर ने कहां छात्रों को दिया ज्ञान

हिमाचल प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने छात्रों से कहा कि हनुमान जी को अंतरिक्ष में यात्रा करने वाला पहला यात्री माना जा सकता है. उन्होंने छात्रों को पाठ्यपुस्तकों से बाहर निकलकर भारत की परंपराओं और ज्ञान से जुड़ने की सलाह दी.

0
15
anurag thakur
anurag thakur

राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक पीएम श्री स्कूल में पहुंचे सांसद अनुराग ठाकुर ने छात्रों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर भारतीय परंपरा और धार्मिक मान्यताओं को देखें तो हनुमान जी को ‘पहला अंतरिक्ष यात्री’ माना जा सकता है. ठाकुर ने छात्रों से आग्रह किया कि वे केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि भारत की हजारों साल पुरानी संस्कृति और ज्ञान को भी समझें.

हनुमान जी पर दिया उदाहरण

छात्रों से बातचीत करते हुए अनुराग ठाकुर ने सवाल किया कि ‘अंतरिक्ष यात्रा करने वाला पहला व्यक्ति कौन था?’ जब छात्रों ने उत्तर नहीं दिया तो मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा ‘मुझे तो लगता है कि हनुमान जी थे.’ ठाकुर ने इसे उदाहरण के रूप में रखते हुए समझाया कि भारत की परंपराओं में ऐसे कई प्रसंग हैं, जिनसे नई पीढ़ी प्रेरणा ले सकती है.

परंपरा और ज्ञान से जुड़ने की अपील

अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज की पीढ़ी अक्सर वर्तमान तक ही सीमित रह जाती है. उन्होंने कहा ‘जब तक हम अपने हजारों साल पुराने ज्ञान और परंपरा से नहीं जुड़ेंगे, तब तक हम वही रहेंगे जो अंग्रेज हमें दिखाकर गए हैं.’ उन्होंने छात्रों और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे पाठ्यपुस्तकों से बाहर निकलकर देश की परंपरा, संस्कृति और उपलब्धियों को देखें और समझें.

भारत की अंतरिक्ष यात्रा की नई उपलब्धियां

यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है. गौरतलब है कि हाल ही में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष यात्रा की है. राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष जाने वाले वे दूसरे भारतीय बन गए हैं. राकेश शर्मा ने 1984 में ये कारनामा करके इतिहास रचा था. वहीं अंतरिक्ष की पहली मानव यात्रा सोवियत रूस के यूरी गागरिन ने 1961 में की थी जब उन्होंने 108 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर लगाया था.

सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

अनुराग ठाकुर ने इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी साझा किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘पवनसुत हनुमान जी… पहले एस्ट्रोनॉट.’ ठाकुर के इस बयान ने छात्रों में उत्सुकता बढ़ाई और उन्हें भारत की सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने का संदेश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here