महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए ICC ने किया बड़ा ऐलान, गूगल के साथ मिलकर किया बड़ा काम

ICC Partnership with Google: महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. ऐसे में इस वर्ल्ड कप से पहले महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने गूगल के साथ साझेदारी की है.

0
19
Jay Shah
Jay Shah

ICC Partnership with Google: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शुक्रवार को गूगल के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की घोषणा की, जिसका मकसद महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाना है. इस साझेदारी के जरिए ICC गूगल की अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा ताकि फैंस के साथ बेहतर जुड़ाव बनाया जा सके और महिला क्रिकेट को और अधिक लोकप्रिय बनाया जा सके. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब अगले 10 महीनों में दो बड़े वैश्विक टूर्नामेंट होने वाले हैं. 

यह साझेदारी महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. अगले साल 2025 में भारत और श्रीलंका में ICC महिला क्रिकेट विश्व कप और 2026 में इंग्लैंड व वेल्स में ICC महिला टी20 विश्व कप होने वाला है. इन बड़े आयोजनों से पहले गूगल के साथ यह साझेदारी महिला क्रिकेट की लोकप्रियता और पहुंच को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी. इस साल की शुरुआत में यूनिलीवर के ICC के पहले वैश्विक महिला पार्टनर बनने के बाद यह दूसरा बड़ा कदम है.

ICC और गूगल का साझा लक्ष्य

ICC के अध्यक्ष जय शाह ने इस साझेदारी को महिला क्रिकेट के लिए एक मील का पत्थर बताया. उन्होंने कहा, “गूगल के साथ यह साझेदारी महिला क्रिकेट को और ऊंचाइयों तक ले जाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. गूगल की विश्व-स्तरीय तकनीक की मदद से हम फैंस के लिए रोमांचक अनुभव तैयार करेंगे और क्रिकेट को हर कोने तक पहुंचाएंगे.”

उन्होंने आगे कहा, “महिला क्रिकेट पहले से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. यह साझेदारी न केवल इसकी वैश्विक पहुंच को बढ़ाएगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी कि वे क्रिकेट को अपने लिए एक खेल के रूप में देखें.”

गूगल की ओर से उत्साह

गूगल इंडिया के वीपी मार्केटिंग शेखर खोसला ने इस साझेदारी पर खुशी जताते हुए कहा, “क्रिकेट हमेशा से एकजुटता और जुनून का खेल रहा है. हम ICC के साथ मिलकर महिला क्रिकेट के फैंस को खेल के और करीब लाने के लिए उत्साहित हैं. हमारी तकनीक के जरिए हम न केवल खेल को अधिक सुलभ बनाएंगे बल्कि फैंस का अपने पसंदीदा खेल के साथ गहरा जुड़ाव भी सुनिश्चित करेंगे.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here