श्रेयस अय्यर को BCCI ने दिया बड़ा इनाम, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में करेंगे कप्तानी

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इसी महीने भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो रेड बॉल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है. बता दें कि इससे पहले भी खबरें सामने आई थी कि उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

0
32
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: ऑस्ट्रेलिया ए की टीम इसी महीने भारत का दौरा करने वाली है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच दो रेड बॉल मुकाबले खेले जाएंगे. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. बोर्ड ने स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया है. बता दें कि इससे पहले भी खबरें सामने आई थी कि उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज की शुरुआत 16 सितंबर से होने वाली है और अय्यर को लंबे समय बाद रेड बॉल क्रिकेट के लिए चुना गया है. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, जबकि वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कप्तानी करने का मौका मिला है.

श्रेयस अय्यर कप्तान तो ध्रुव जुरेल उपकप्तान

BCCI ने इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है और श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी गई है. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज, जो पिछले कुछ समय से भारतीय टेस्ट टीम के परमानेंट मेंबर हैं, उन्हें उपकप्तानी का मौका दिया गया है. अय्यर के पास बेहतरीन मौका है कि वे रन बनाएं और खुद को साबित कर भारत की टेस्ट टीम में वापसी करें.

इन बल्लेबाजों को मिला मौका

भारतीय टीम में एन. जगदीशन, अभिमन्यु ईश्वरन, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल जैसे बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया गया है. तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी और तनु, कोटियान जैसे ऑलराउंडकर को भी मौका दिया गया है. इसके अलावा केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को दूसरे मुकाबले में टीम में शामिल किया जाएगा और किसी दो प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.

ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए सीरीज का शेड्यूल

दोनों टीमों के बीच पहला मल्टीडे मुकाबला 16 सितंबर से 19 सितंबर के बीच खेला जाना है. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में दोनों टीमें 23 से 26 सितंबर के बीच आमने-सामने होंगी. यह दोनों मैच लखनऊ में खेले जाने हैं.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here