Udaipur Landslide: उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके में सोमवार तड़के भारी लैंडस्लाइड हो गया. यह हादसा नेशनल हाईवे-58 ई पर हुआ , जिसके बाद झाड़ोल-उदयपुर मार्ग पर लंबा जाम लग गया. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं और लोगों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ी.
ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मलबा हटाने की कोशिश की, लेकिन लगातार हो रही बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए. उदयपुर में 6 सितंबर से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. नदी-नाले उफान पर हैं, कई जगह पुलिया टूट गईं और घरों में पानी भर गया. इस बारिश ने कई सालों बाद शहर को पानी-पानी कर दिया. आयड़ नदी इतनी तेज बहाव में बहने लगी कि लोग अपने ही घरों में फंस गए.
7 घंटे फंसा रहा युवक, सेना ने बचाया
एक युवक तो नदी में 7 घंटे तक फंसा रहा. हालात इतने गंभीर हो गए कि सेना की मदद लेनी पड़ी. आर्मी ने ड्रोन के जरिए युवक तक मोटी रस्सी पहुंचाई. फिर उसे लाइफ जैकेट और ट्यूब के सहारे रस्सी से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाला गया. यह रेस्क्यू ऑपरेशन बेहद खतरनाक था , लेकिन सेना और स्थानीय प्रशासन की टीम ने युवक की जान बचा ली.
स्कूलों में छुट्टी का ऐलान
भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार, 8 सितंबर को जिलेभर के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी. आदेश के मुताबिक प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के सभी राजकीय और निजी विद्यालय बंद रहेंगे. इसके अलावा पूरे जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा.
















