भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले डरे शोएब अख्तर, पाकिस्तानी गेंदबाज में दिखा संजू और अभिषेक का खौफ

Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को एक-दूसरे का सामना करने वाली हैं. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के अंदर टीम इंडिया के यंग प्लेयर्स का खौफ देखने को मिला है.

0
12
Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar

Asia Cup 2025: एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम हमेशा से ही दमदार दावेदार रही है. इस बार भी यूएई के खिलाफ अपने पहले मैच से पहले टीम इंडिया की ताकत को देखकर हर कोई हैरान है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारतीय टीम की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी. 

अख्तर ने भारतीय खिलाड़ियों की मजबूत लाइनअप को देखकर अपनी हैरानी और डर दोनों जाहिर किए. बता दें कि भारतीय टीम में शामिल लगभग सभी खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट टी20 में 150 से अधिक है और ऐसे में पाकिस्तान को और भी अधिक डर लग रहा है.

शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान

शोएब अख्तर ने कहा, “अच्छा, अभिषेक शर्मा भी आ गया? जसप्रीत बुमराह तो है ही, संजू सैमसन भी आखिरकार टीम में है. तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, रिंकु सिंह, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, और हमारा अपना अक्षर पटेल भी. यार, इनमें से किसे बाहर बिठाएंगे?” 

यूएई के खिलाफ आसान जीत की उम्मीद

यूएई के खिलाफ भारत के पहले मैच को लेकर अख्तर का मानना है कि भारतीय टीम की जीत पक्की है. उन्होंने मजाक में कहा कि अगर यूएई हार का अंतर कम रख पाए, तो यह उनके लिए जीत जैसा होगा. अख्तर ने उम्मीद जताई कि यूएई कम से कम भारत को कड़ी टक्कर दे पाए. हालांकि, भारत की मौजूदा फॉर्म और खिलाड़ियों की काबिलियत को देखते हुए यह मुकाबला एकतरफा होने की पूरी संभावना है.

सूर्यकुमार यादव का उत्साह

भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टूर्नामेंट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, “हम काफी समय बाद टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन हम पिछले कुछ दिनों से यहाँ हैं और टीम ने साथ में अच्छा समय बिताया है. हम इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं और इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.” 

पाकिस्तान के लिए चुनौती

अख्तर का भारतीय टीम को लेकर डर साफ दिखाता है कि पाकिस्तान के लिए भारत को हराना आसान नहीं होगा. भारत की बैलेंस्ड टीम, जिसमें बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडरों का शानदार मिश्रण है, किसी भी टीम के लिए चुनौती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here