Two Much OTT Release Date: बॉलीवुड की दो लोकप्रिय हस्तियां, काजोल और ट्विंकल खन्ना, दर्शकों के लिए एक नया टॉक शो लेकर आ रही हैं. इस शो का नाम है ‘टू मच’ और यह 25 सितंबर, 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. शो का मकसद मनोरंजन के साथ-साथ ईमानदार और बेबाक बातचीत पेश करना है.
‘टू मच’ एक ऐसा टॉक शो है जिसमें बिना किसी स्क्रिप्ट के बातचीत होगी. इसमें काजोल और ट्विंकल खन्ना के साथ-साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शामिल होंगे. इस दौरान मेहमान अपने अनुभव, विचार और राय खुलकर साझा करेंगे. शो में ईमानदारी, तीखे नजरिए, ह्यूमर और कई दूसरे मुद्दों पर चर्चाओं का मेल दर्शकों को देखने को मिलेगा.
काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया टॉक शो
अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘चीजें थोड़ी टू मच होने वाली हैं टूमचऑनप्राइम, नया टॉक शो, 25 सितंबर.’ यह शो कोहलर और कल्याण ज्वैलर्स द्वारा सह-प्रस्तुत किया जा रहा है.
शो में दर्शकों को बॉलीवुड के बड़े सितारों की झलक मिलेगी. खबर है कि सलमान खान और आमिर खान एक एपिसोड में साथ दिखाई देंगे. दोनों खानों को लंबे समय बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करते देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा. इसके अलावा, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार भी शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. बताया जा रहा है कि सलमान और आमिर ने पहले ही अपने एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है.
काजोल का हालिया करियर
काजोल हाल ही में विशाल फुरिया की फिल्म ‘मां’ में नजर आई थीं. फिल्म में उन्होंने अंबिका का किरदार निभाया था, जो अपनी बेटी को अलौकिक श्राप और राक्षसी शक्तियों से बचाती है. यह फिल्म 27 जून, 2025 को रिलीज हुई थी और आलोचकों से काजोल के अभिनय की खूब तारीफ मिली थी. इसके अलावा, काजोल बोमन ईरानी के बेटे कायोज़ ईरानी की डायरेक्टेड फिल्म ‘सरजमीन’ में भी दिखाई दीं. इस फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और इब्राहिम अली खान अहम किरदारों में हैं.
















