Gold and Silver Price: सोना खरीदने वालों के लिए राहत! चांदी रही कमजोर, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे दाम, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold and Silver Price: 11 सितंबर 2025 को सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं, जबकि चांदी में मामूली गिरावट देखी गई. निवेशकों के लिए यह समय सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प मानने का है, वहीं चांदी भी लंबे समय में रिटर्न दे सकती है.

0
19
Gold and Silver Price

Gold and Silver Price: भारत में सोने-चांदी की कीमतों में इन दिनों लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. 11 सितंबर 2025, गुरुवार को सोना नई ऊंचाई पर पहुंच गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचकर ऑल टाइम हाई पर दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 24 कैरेट सोना 1,09,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 1,24,594 रुपये प्रति किलो तक सिमट गई है.

विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कमजोर डॉलर, केंद्रीय बैंकों की लगातार खरीदारी और भू-राजनीतिक अस्थिरता के चलते सोने की कीमतों में मजबूती देखी जा रही है. इस साल की शुरुआत से अब तक सोने में 43 प्रतिशत तक की तेजी आई है, जिससे निवेशकों की दिलचस्पी भी लगातार बनी हुई है. वहीं, चांदी में हल्की गिरावट के बावजूद इसकी मांग बनी हुई है. आइए जानते हैं आज विभिन्न कैरेट सोने और चांदी के ताजा भाव.

आज का सोना-चांदी का भाव

  • सोना 24 कैरेट: ₹1,09,635 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 23 कैरेट: ₹1,09,196 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 22 कैरेट: ₹1,00,426 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 18 कैरेट: ₹82,226 प्रति 10 ग्राम
  • सोना 14 कैरेट: ₹64,137 प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 999 शुद्धता: ₹1,24,594 प्रति किलो

दिल्ली में रिकॉर्ड स्तर पर सोना

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें बुधवार को 250 रुपये बढ़कर 1,13,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. वहीं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 1,12,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ.

चांदी की कीमत में हल्की गिरावट

हालांकि सोने की तुलना में चांदी थोड़ी कमजोर रही है. बुधवार को चांदी 300 रुपये टूटकर रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गई. इसके बावजूद लंबे समय के निवेशकों के लिए चांदी एक मजबूत विकल्प मानी जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here