फिर से खुलेगा दिल्ली हवाई अड्डे का टर्मिनल 2, यात्रियों को मिलेगा नया अनुभव

0
17

Delhi Airport: दिल्ली एयरपोर्ट का टर्मिनल-2, 26 अक्टूबर से यात्रियों के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सोमवार को इसकी घोषणा की. अप्रैल में बड़े पैमाने पर मरम्मत और अपग्रेडेशन के लिए बंद किए गए इस टर्मिनल को अब अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही एयर इंडिया और इंडिगो की करीब 120 घरेलू उड़ानों को इस टर्मिनल पर शिफ्ट किया जाएगा.

यह बदलाव 25 और 26 अक्टूबर की मध्यरात्रि से लागू होगा. यह समय विमानन के विंटर शेड्यूल की शुरुआत के साथ मेल खाता है, जो हर साल अक्टूबर के आखिरी रविवार से मार्च के आखिरी शनिवार तक चलता है. टर्मिनल-2 का निर्माण 40 साल पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया था. इसे पहले भी बंद किया गया था जब टर्मिनल-1 पूरी तरह चालू हुआ था.

टर्मिनल को बनाया जाए ‘फ्यूचर-रेडी’ 

अब डायल की योजना है कि इस टर्मिनल को ‘फ्यूचर-रेडी’ बनाया जाए ताकि देश में तेजी से बढ़ रही हवाई यात्रा की मांग को पूरा किया जा सके. डायल के सीईओ विद्य कुमार जयपुरियार ने कहा, ‘टर्मिनल-2 सिर्फ एक अपग्रेड नहीं है, बल्कि यात्री यात्रा को पूरी तरह से नए सिरे से परिभाषित करता है. सेल्फ-बैगेज ड्रॉप और ऑटोनॉमस डॉकिंग एयरोब्रिज जैसी तकनीकों से हम यात्रियों को सशक्त बना रहे हैं और भविष्य के लिए तैयार हो रहे हैं.’

नए टर्मिनल की प्रमुख खासियतें इस प्रकार हैं:

सेल्फ बैगेज ड्रॉप काउंटर: यात्री खुद बोर्डिंग पास स्कैन कर, बैग टैग लगाकर सीधे बेल्ट पर रख सकेंगे. इससे चेक-इन में लगने वाला समय काफी घट जाएगा.

ऑटोनॉमस डॉकिंग एयरोब्रिज: भारत में पहली बार ऐसी छह नई स्मार्ट एयरोब्रिज लगाई गई हैं जो सेंसर और लेजर तकनीक से विमान के दरवाजे से स्वतः जुड़ जाती हैं. इससे समय की बचत और सुरक्षा दोनों में सुधार होगा.

इसके अलावा, टर्मिनल-2 में बेहतर एयर कंडीशनिंग, एडवांस फायर सेफ्टी सिस्टम, हाई-रेजॉल्यूशन फ्लाइट इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, नया साइनज सिस्टम, बेहतर रोड कनेक्टिविटी और 40 साल पुराने एप्रन एरिया का नवीनीकरण किया गया है.

तीन सक्रिय यात्री टर्मिनल 

इस अपग्रेड के बाद दिल्ली एयरपोर्ट अब तीन सक्रिय यात्री टर्मिनल के साथ काम करेगा और सालाना लगभग 10.9 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा. यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते एविएशन सेक्टर की जरूरतों को पूरा करने और भीड़भाड़ को कम करने के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here