PM Narendra Modi Phone: प्रधानमंत्री मोदी का फोन, कौन करता है तैयार? खासियत एक से बढ़कर एक

PM Narendra Modi Phone: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी बातचीत के लिए सैटेलाइट या RAX (Restricted Area Exchange) फोन का इस्तेमाल करते हैं.

0
13
PM Narendra Modi Phone
PM Narendra Modi Phone

PM Narendra Modi Phone: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कार्यशैली और तकनीकी समझदारी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उनकी हर आदत और चुनाव आम जनता के बीच चर्चा का विषय बन जाता है. खासकर उनका मोबाइल फोन, जिसे लेकर हमेशा रहस्य बना रहता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पीएम मोदी बातचीत के लिए सामान्य स्मार्टफोन की बजाय हाई-टेक और सुरक्षित फोन का इस्तेमाल करते हैं. इन खास फीचर्स वाले फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे हैक या ट्रेस करना लगभग नामुमकिन है.

दूसरी ओर, कई मौकों पर पीएम मोदी को iPhone इस्तेमाल करते हुए भी देखा गया है, जिससे यह बहस और दिलचस्प हो जाती है कि आखिर उनके पास कौन-सा फोन है. iPhone की दमदार सिक्योरिटी और सरकार द्वारा बनाए गए विशेष RAX फोन, दोनों ही अपने-अपने स्तर पर बेहद सुरक्षित हैं. ऐसे में आम लोगों के लिए यह जानना दिलचस्प है कि प्रधानमंत्री का फोन आखिर किस स्तर तक सुरक्षित और तकनीकी रूप से एडवांस है.

PM मोदी का स्पेशल फीचर्स वाला फोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी बातचीत के लिए सैटेलाइट या RAX (Restricted Area Exchange) फोन का इस्तेमाल करते हैं. इस फोन को न तो ट्रेस किया जा सकता है और न ही हैक. इसका संचालन मिलिट्री फ्रीक्वेंसी बैंड पर होता है और इसे इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने तैयार किया है.

इन स्पेशल फीचर्स से है लैस

यह फोन एंड्रॉयड बेस्ड है लेकिन इसमें एक खास ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है. इसमें सिक्योरिटी चिप इन-बिल्ट है, जो साइबर हमलों से सुरक्षा प्रदान करती है. NTRO और DEITY जैसी एजेंसियां इसकी सुरक्षा पर लगातार निगरानी रखती हैं.

इन फोन का इस्तेमाल करते हुए दिखे मोदी

कई मौकों पर पीएम मोदी को अलग-अलग फोन इस्तेमाल करते हुए देखा गया है. विदेश यात्राओं के दौरान 2018 में उन्हें iPhone 6 के साथ नोटिस किया गया था.

जब PM मोदी के हाथ में दिखा iPhone 14-15 Pro Max

दुबई में आयोजित COP28 सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी को iPhone 14 या 15 Pro Max हाथ में लिए देखा गया. दोनों फोन का डिजाइन काफी हद तक समान होने के कारण इस पर बहस छिड़ गई.

Apple फोन की सिक्योरिटी

Apple के फोन हैकिंग और ट्रेसिंग से बचाव के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. यही वजह है कि इन्हें सुरक्षित श्रेणी में गिना जाता है. पीएम मोदी द्वारा iPhone इस्तेमाल किए जाने के पीछे यही सबसे बड़ी वजह मानी जाती है. हालांकि, यह अब भी रहस्य बना हुआ है कि वे नियमित तौर पर कौन-सा फोन इस्तेमाल करते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here