22 सितंबर से सस्ता हो जाएगा Smart TV, अब मिलेगा 5799 रुपये में

0
9

Smart TV GST Rate Cut: स्मार्ट टीवी बनाने वाली कंपनी थॉमसन ने अपने एंट्री-लेवल स्मार्ट टीवी की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि वो 24 इंच का स्मार्ट टीवी अब 5,799 रुपये में उपलब्ध कराएगी, जिसकी कीमत पहले 6,499 रुपये थी. ये कीमतें 22 सितंबर से लागू होंगी. 

अगर आप अपने लिए टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो उम्मीद लगाई जा रही है कि फ्लिपकार्ट और अमेजन पर अपकमिंग फेस्टिव सीजन सेल के दौरान बिक्री सेल के दौरान तेजी आएगी. चलिए जानते हैं कि थॉमसन के किस टीवी को कितने कम में खरीदा जा सकेगा. 

थॉमसन टीवी की कीमत में होगी कटौती: 

मॉडलकीमतकटौती
32 इंच स्मार्ट टीवी7,999 रुपये1,000 रुपये कम
40 इंच स्मार्ट टीवी11,999 रुपये2,000 रुपये कम
43 इंच स्मार्ट टीवी13,499 रुपये2,500 रुपये कम
50 इंच स्मार्ट टीवी20,999 रुपये4,000 रुपये कम
55 इंच स्मार्ट टीवी27,999 रुपये5,000 रुपये कम
65 इंच स्मार्ट टीवी38,999 रुपये7,000 रुपये कम
75 इंच स्मार्ट टीवी84,999 रुपये15,000 रुपये कम

सोनी कंपनी भी कम करेगी टीवी की कीमत: 

सोनी कंपनी भी अपने टीवी सेगमेंट पर 10 प्रतिशत की कटौती करेगी. उदाहरण के लिए, सोनी स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत 35,000 रुपये थी, अब 31,500 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. ग्राहकों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा. यूजर्स अपने पैसे बचा पाएंगे. प्रीमियम से लेकर बजट सेगमेंट तक कई स्मार्ट टीवी को काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा. जीएसटी कटौती से स्मार्ट टीवी और भी किफायती हो गए हैं.

बता दें कि सरकार ने स्मार्ट टीवी डिस्प्ले पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है. यह 22 सितंबर से लागू हो जाएगा. इसके बाद थॉमसन, सोनी, एलजी और सैमसंग सहित कई प्रमुख ब्रांडों ने भारत में अपने स्मार्ट टीवी की कीमतों में कटौती की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here