दीपिका पादुकोण और राखी सावंत के बाद रणबीर की भांजी को हीरोइन बनाएंगी फराह खान? समारा साहनी को देख हुईं इंप्रेस

0
9

बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान अपने मजेदार व्लॉग्स के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया, जिसमें रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी के घर की झलक दिखाई गई. इस व्लॉग में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं रिद्धिमा की बेटी और रणबीर की भांजी समारा साहनी, जिन्हें फराह ने ‘हीरोइन मटेरियल’ बता दिया.

व्लॉग में फराह रिद्धिमा के घर पहुंचती हैं और उनकी कुकिंग स्किल्स की तारीफ करती हैं. रिद्धिमा ने अपने किचन में कुछ स्वादिष्ट डिशेज बनाईं, जिन्हें देखकर फराह काफी इंप्रेस हुईं. इसके साथ ही फराह ने रिद्धिमा के घर का टूर भी करवाया, जिसमें उनके घर की सादगी और खूबसूरती साफ नजर आई. लेकिन व्लॉग का सबसे मजेदार पल तब आया, जब फराह की मुलाकात समारा साहनी से हुई.

समारा को देखते ही फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘ये तो पक्का हीरोइन बनेंगी. मैंने दीपिका पादुकोण और राखी सावंत को लॉन्च किया, अब तुम्हारी बारी है!’ फराह ने समारा से पूछा कि वह अपने नाम के साथ ‘साहनी’ सरनेम रखेंगी या ‘कपूर’. इस पर समारा ने बिना हिचक जवाब दिया, ‘साहनी!’ उनके इस कॉन्फिडेंट रिएक्शन ने फराह को हंसा दिया और व्लॉग को और भी मजेदार बना दिया.

समारा का कॉन्फिडेंस और चार्म देखकर फराह ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर फैंस भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. व्लॉग के वायरल होने के बाद समारा ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी और फराह के इस मजेदार कमेंट पर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. फैंस अब समारा को स्क्रीन पर देखने की उम्मीद जता रहे हैं. फराह खान का ये व्लॉग न सिर्फ रिद्धिमा के घर की सैर करवाता है, बल्कि समारा साहनी के स्टारडम की पहली झलक भी दिखाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here