6 छक्के ठोककर वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने से चूके

Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 के लिए खेलते हुए टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने दूसरे यूथ वनडे मैच में 6 छक्के जड़कर खास लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है.

0
19
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली और उन्होंने 6 छक्के ठोक डाले हैं. इसी के साथ सूर्यवंशी ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

बता दें कि इस सीरीज के पहले मुकाबले में सूर्यवंशी ने 22 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली थी और अपनी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके थे. ऐसे में दूसरे मुकाबले में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया लेकिन शतक लगाने से चूक गए.

वैभव सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से तबाही मचा दी. उन्होंने 68 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और उन्होंने भारत के ही उन्मुक्त चंद को पीछे छोड़ा है. सूर्यवंशी अब खास लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.

दरअसल, उन्मुक्त चंद ने यूथ वनडे में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 21 मैचों में 38 छक्के लगाए थे. अब सूर्यवंशी ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. सूर्यवंशी ने अब तक मात्र 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 41 छक्के जड़ दिए हैं और लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं.

यूथ वनडे में सूर्यवंशी का कमाल

यूथ वनडे में वैभव का कमाल देखने को मिल रहा है. उन्होंने इस फॉर्मेट में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की है और 10 मैचों में खेलते हुए 54 की औसत के साथ 540 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं. इससे पहले वे आईपीएल 2025 में टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए पहले ही धमाल चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here