वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में मचाई तबाही, शतक लगाते हुए ठोक डाले 8 छक्के

Vaibhav Suryavanshi: इंडिया अंडर-19 के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ खेलते हुए इतिहास रच दिया है. उन्होंने इस मुकाबले में 78 गेंदों पर शतक पूरा किया और 8 छक्के भी लगाए. इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

0
16
Vaibhav Suryavanshi
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. इस युवा बल्लेबाज ने अंडर-19 यूथ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 78 गेंदों में शतक जड़कर सभी को हैरान कर दिया. वैभव ने 86 गेंदों में 113 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे. उनकी इस विस्फोटक पारी ने टेस्ट क्रिकेट में टी20 जैसा रोमांच भर दिया.

वैभव का यह कारनामा कोई नया नहीं है. इससे पहले, उन्होंने यूथ वनडे सीरीज में भी रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस किया था. ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में वैभव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, जब उन्होंने पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद के 38 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

रणजी से लेकर आईपीएल तक का सफर

वैभव ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बेहद कम उम्र में की. 2023-24 रणजी ट्रॉफी सीजन में केवल 12 साल और 284 दिन की उम्र में मुंबई के खिलाफ डेब्यू कर वह रणजी इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने. इसके बाद, 13 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में चुना, जिससे वह आईपीएल अनुबंध हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. 

आईपीएल में भी वैभव ने सबको चौंका दिया. उन्होंने महज 38 गेंदों में 101 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 35 गेंदों में शतक पूरा किया. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक है, जो क्रिस गेल के 30 गेंदों के शतक के बाद आता है. भारतीय खिलाड़ियों में यह सबसे तेज शतक है.

टेस्ट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूथ टेस्ट में वैभव ने वेदांत त्रिवेदी के साथ 152 रनों की शानदार साझेदारी की. इस दौरान कप्तान आयुष म्हात्रे 21 रन बनाकर आउट हुए, जबकि विहान मल्होत्रा केवल 6 रन बना सके. वैभव की पारी का अंत हेडन शिलर की गेंद पर एलेक्स ली यंग के हाथों कैच आउट होने के साथ हुआ. लेकिन तब तक वह अपनी छाप छोड़ चुके थे. 

सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है और उन्होंने 13 छक्के जड़ दिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड अंडर-19 टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के नाम पर दर्ज था, जहां उन्होंने 9 छक्के लगाए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here