Hero MotoCorp Record: भारत के टू-व्हीलर मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने तहलका मचा दिया. सितंबर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. कंपनी ने एक नई मिसाल कायम की है. कंपनी ने इस महीने 6,87,220 यूनिट्स डिस्पैच किए, जो पिछले साल के मुकाबले 8% की जबरदस्त ग्रोथ है. अगस्त 2025 की तुलना में भी हीरो ने 24% ज्यादा बिक्री दर्ज की, जिससे साफ है कि फेस्टिव सीजन और नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग ने ग्राहकों का भरोसा और मजबूत किया है.
इतना ही नहीं, कंपनी ने 125 मिलियन टू-व्हीलर्स के प्रोडक्शन का ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी पार कर लिया. जहां मोटरसाइकिल सेगमेंट में हल्की गिरावट देखने को मिली, वहीं स्कूटर और EV सेगमेंट ने हीरो की सेल्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया. खासकर Vida VX2 जैसे इलेक्ट्रिक मॉडल्स ने मार्केट में धूम मचा दी है.
मोटरसाइकिल सेगमेंट में स्थिरता, लेकिन मामूली गिरावट
हीरो का सबसे मजबूत क्षेत्र हमेशा से मोटरसाइकिल रहा है. सितंबर 2025 में कंपनी ने 6,26,217 मोटरसाइकिल्स बेचीं, जो पिछले साल (5,97,529) की तुलना में 5% ज्यादा है. हालांकि, अप्रैल से सितंबर के बीच YTD बिक्री में थोड़ी गिरावट देखने को मिली, जहां इस साल 28,02,266 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 28,57,090 यूनिट्स था.
स्कूटर्स बने कंपनी की ग्रोथ का इंजन
स्कूटर सेगमेंट ने हीरो मोटोकॉर्प को बड़ा फायदा पहुंचाया. सितंबर 2025 में 61,003 स्कूटर्स डिस्पैच हुए, जो पिछले साल के मुकाबले 54% की वृद्धि है. YTD आधार पर भी स्कूटर सेल्स 29% बढ़कर 2,55,506 यूनिट्स तक पहुंच गई. बदलते ट्रेंड्स और शहरी इलाकों में स्कूटर्स की बढ़ती डिमांड ने हीरो की ग्रोथ में अहम भूमिका निभाई.
EV सेगमेंट में Vida का जलवा
हीरो की EV सब्सिडियरी Vida ने भी कंपनी की ग्रोथ को नया आयाम दिया है. सितंबर 2025 में 12,736 EV यूनिट्स रजिस्टर हुईं, जिससे EV मार्केट शेयर 4.7% से बढ़कर 12.2% हो गया. Vida VX2 मॉडल की मांग इतनी ज्यादा है कि कई शहरों में सप्लाई भी कम पड़ रही है. यह दर्शाता है कि हीरो का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो ग्राहकों की पहली पसंद बनता जा रहा है.
फेस्टिव सीजन और नए प्रोडक्ट्स से बढ़ी सेल्स
इस साल हीरो ने 12 नए या अपडेटेड मॉडल्स लॉन्च किए हैं. जीएसटी सुधार और फेस्टिव सीजन की शुरुआत ने भी ग्राहकों को खरीदारी के लिए प्रेरित किया. डीलरशिप विजिट्स और प्री-बुकिंग्स में बढ़ोतरी से कंपनी को जबरदस्त फायदा हुआ है. यह ट्रेंड आने वाले महीनों में भी जारी रह सकता है.