Chhattisgarh Board Registration: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE), रायपुर ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है. इच्छुक छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर पूरी की जा सकती है.
राज्यों के बोर्ड अब बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं. इस वर्ष भी सीबीएसई और राज्यों के बोर्ड ने समय रहते परीक्षा फॉर्म भरने का विकल्प दिया गया है. छत्तीसगढ़ बोर्ड ने भी अपनी आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. छात्रों को ध्यान देना होगा कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2025 है. बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे अपने-अपने स्कूल या संस्थानों से संपर्क करके समय पर ऑनलाइन पंजीकरण पूरा करें.
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
1. सबसे पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
2. होम पेज पर ‘परीक्षा फॉर्म 2026’ कक्षा 10 या 12 के अनुसार लिंक पर क्लिक करें .
3. स्कूल या संस्थान द्वारा दिए गए क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें.
4. फॉर्म में सभी आवश्यक विवरण सावधानीपूर्वक भरें.
5. निर्देशानुसार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
6. सभी विवरणों की जांच करने के बाद ‘सबमिट’ पर क्लिक करें.
7. भविष्य के संदर्भ के लिए वेरिफिकेशन पृष्ठ की कॉपी डाउनलोड और प्रिंट करें.
छात्रों से अपील है कि वे समय पर रजिस्ट्रेशन पूरा करें और किसी भी तकनीकी परेशानी के लिए अपने स्कूल से मदद लें.