PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल की और भारत को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि पाकिस्तान के स्पिनरों से इस मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की और इसी के दम पर अफ्रीका को हराया. पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में 93 रनों से जीत हासिल कर भारत को भी पछाड़ दिया है.
बता दें कि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज की थी लेकिन यहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इसी के साथ दोनों टीमों का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन 2025-27 की शुरुआत हो चुकी है और पाकिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की है.
पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को हराया
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे. इमाम-उल-हक और आगा सलमान ने 93-93 रनों की पारी खेली थी लेकिन अपना शतक बनाने से चूक गए थे. उनके अलावा कप्तान शान मसूद ने 76 और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 75 रनों की पारी खेली. अफ्रीका के लिए सेनुरन मुथुसामी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 6 विकेट अपने नाम किए थे.
इसके बाद अफ्रीकी टीम टोनी डी जॉर्जी के 104 रनों के बावजूद 269 रनों पर सिमट गई. पाक टीम के लिए स्पिनर नोमान अली ने 6, जबकि साजिद खान ने 3 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम भी 167 रन ही बना सकी. इसके बाद अफ्रीका को 277 रनों का लक्ष्य मिला था और अफ्रीकी टीम 183 रन पर सिमट गई. पाक के लिए इस इनिंग में भी नोमान अली ने 4 और साजिद खान ने 2 विकेट लिए, जबकि शाहीन अफरीदी ने 4 विकेट अपने नाम किया.
पाकिस्तान ने WTC में किया उलटफेर
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ दिया है. पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया के बाद दूसरे नंबर पर पहुंच गया है और श्रीलंका की टीम तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गया है. हालांकि, पाकिस्तान ने अब तक एक ही मैच खेला है और भारत ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं.