समाजवादी पार्टी की सांसद और जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार फिर अपने तीखे तेवर की वजह से चर्चा में हैं. मंगलवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश ने उन्हें नाराज कर दिया.
Jaya Bachchan Constitution Club Video: समाजवादी पार्टी की सांसद और जानी-मानी एक्ट्रेस जया बच्चन एक बार फिर अपने तीखे तेवर की वजह से चर्चा में हैं. मंगलवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक व्यक्ति द्वारा उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश ने उन्हें नाराज कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन उस व्यक्ति को धक्का देते हुए दिख रही हैं और कह रही हैं, “क्या कर रहे हैं आप? ये क्या है?”
वीडियो में शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी जया बच्चन के पास खड़ी नजर आईं. जब जया ने शख्स को धक्का दिया, प्रियंका ने आसपास देखा और फिर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब की ओर बढ़ गईं. यह घटना उस समय हुई, जब दोनों सांसद किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वहां मौजूद हुईं थीं. इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छेड़ दी है, जहां कुछ लोग जया बच्चन के व्यवहार की आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ उनके निजी स्पेस की रक्षा करने के हक में हैं.
संसद में भी दिखा जया का तीखा अंदाज
यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का गुस्सा सार्वजनिक मंच पर सामने आया हो. हाल ही में, संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष बहस के दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष के सदस्यों को कड़े शब्दों में टोका था. उन्होंने कहा, “या तो आप बोलें या मैं बोलूंगी.” इस दौरान प्रियंका चतुर्वेदी को भी जया की हल्की फटकार सुनने को मिली. जब प्रियंका ने इशारे से कुछ कहने की कोशिश की, तो जया ने तुरंत कहा, “प्रियंका, मुझे कंट्रोल मत करो.”
नाम को लेकर भी जताई थी आपत्ति
पिछले साल जुलाई-अगस्त में, जया बच्चन उस समय नाराज हो गई थीं, जब राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका परिचय ‘जया अमिताभ बच्चन’ के रूप में कराया था. उन्होंने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा, “मैं जया अमिताभ बच्चन यह कहना चाहती हूं कि मैं एक कलाकार हूं और मैं शरीर की भाषा और भावों को समझती हूं. महोदय, आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है.”
पैपराजी पर भड़कता रहा है जाया का गुस्सा
जया बच्चन का पैपराजी के साथ गुस्सैल स्वाभाव किसी से छिपा नहीं है. अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया ने कई बार फोटोग्राफर्स और मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. चाहे वह अनचाहे फोटो खींचने की बात हो या उनके निजी स्पेस में दखल, जया हमेशा अपनी बात बेबाकी से रखती हैं.