IND vs AUS, Adelaide Weather and Pitch Report: पहले वनडे में पर्थ में बारिश ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मुकाबले में खलल डाला. बार-बार रुकने वाला यह मैच न केवल फैंस के लिए निराशाजनक रहा बल्कि भारतीय टीम को भी अपनी लय बनाने का मौका नहीं मिला. इसका नतीजा यह रहा कि भारत 26 ओवर में केवल 136/9 रन ही बना सका. अब सीरीज का दूसरा वनडे एडिलेड में होने जा रहा है. 1-0 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है. ऐसे में सभी की नजरें एडिलेड के मौसम पर टिकी हैं.
पहले वनडे में बारिश ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी के दौरान 4 बार खलल डाला और इसकी वजह से ओवरों में हर बार कटौती होती रही. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अपने खेलने के तरीके को बदलना पड़ रहा था क्योंकि मैच जब शुरु हुआ था, तो उस समय 50 ओवर का था और कम ओवर होने के बाद उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी करनी पड़ी, जिसकी वजह से बड़ा स्कोर नहीं बन सका.
एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम?
पहले वनडे में बारिश ने खेल को प्रभावित किया लेकिन एडिलेड में फैंस और खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार मैच से एक दिन पहले एडिलेड में बारिश की संभावना है लेकिन खेल के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की संभावना 10 प्रतिशत से भी कम है. दिन के दौरान आसमान में कुछ बादल छाए रह सकते हैं लेकिन पर्थ जैसी भारी बारिश की आशंका नहीं है.
कैसी होगी एडिलेड की पिच
एडिलेड ओवल की पिच ऑस्ट्रेलिया की सबसे अच्छी बल्लेबाजी पिचों में से एक मानी जाती है. यह पिच सपाट होती है और गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलती है. यहां गेंद का उछाल एकसमान रहता है, जो बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. साथ ही यह मैदान स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित होता है.
रोहित-विराट पर टिकी नजरें
पहले वनडे में भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. रोहित को जोश हेजलवुड ने 8 रन पर आउट किया, जबकि विराट कोहली मिचेल स्टार्क की गेंद पर खाता भी नहीं खोल सके. दूसरा वनडे इन दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. 2027 वनडे विश्व कप को ध्यान में रखते हुए रोहित और विराट के लिए यह सीरीज उनके करियर का अहम पड़ाव है. अगर वे इस मैच में रन नहीं बना पाए, तो उनकी अगली सीरीज में जगह पर सवाल उठ सकते हैं.
















