Parineeti Chopra Birthday: कभी इस एक्ट्रेस के लिए इंटरव्यू शेड्यूल करती थीं परिणीति चोपड़ा, फिर तीन महीने में कैसे बन गईं उनकी को-स्टार

0
10
Parineeti Chopra Birthday
Parineeti Chopra Birthday

Parineeti Chopra Birthday: बॉलीवुड में ग्लैमरस पहचान बनाने से पहले परिणीति चोपड़ा का करियर एकदम अलग दिशा में चल रहा था. एक्ट्रेस ने खुद खुलासा किया था कि वे कभी अनुष्का शर्मा की पब्लिक रिलेशन मैनेजर (PR) थीं. एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए परिणीति ने इंस्टाग्राम के AMA (आस्क मी एनीथिंग) सेशन में बताया कि उन्होंने फिल्म बैंड बाजा बारात के प्रमोशन के दौरान अनुष्का के इंटरव्यू शेड्यूल किए थे.

उन्होंने कहा कि सिर्फ तीन महीने बाद ही किस्मत ने ऐसा मोड़ लिया कि वह अनुष्का की को-स्टार बन गईं. परिणीति के मुताबिक, ‘मैंने बैंड बाजा बारात के लिए अनुष्का के इंटरव्यू शेड्यूल किए थे और तीन महीने बाद ही लेडीज वर्सेस रिकी बहल में उनके साथ स्क्रीन शेयर की.’

पर्दे के पीछे से लेकर पर्दे पर तक का सफर

परिणीति के इस बयान से साफ झलकता है कि उन्होंने बॉलीवुड में शून्य से शुरुआत की थी. उन्होंने पर्दे के पीछे मेहनत कर अपनी जगह बनाई. 2011 में रिलीज हुई फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल ने उन्हें पहचान दिलाई. इस फिल्म में रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, दीपानिता शर्मा और अदिति शर्मा ने भी अहम किरदार निभाए.

फिल्म की कहानी रणवीर सिंह के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक स्मार्ट ठग है और तीन महिलाओं से प्यार का नाटक करके उन्हें धोखा देता है. बाद में ये तीनों महिलाएं मिलकर बदला लेने की योजना बनाती हैं और अनुष्का के किरदार को अपनी टीम में शामिल करती हैं. फिल्म में कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का दिलचस्प मिश्रण था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

यशराज फिल्म्स में काम करने से शुरू हुआ फिल्मी सफर

एक्ट्रेस बनने से पहले परिणीति ने यशराज फिल्म्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में काम किया. दरअसल, उनकी कजिन प्रियंका चोपड़ा ने ही उन्हें यशराज की मार्केटिंग टीम से मिलवाया था. स्टूडियो में काम करने के दौरान डायरेक्टर मनीष शर्मा ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया. इन्हीं में से पहली फिल्म लेडीज वर्सेस रिकी बहल थी, जिसने परिणीति को इंडस्ट्री में पहचान दिलाई.

इसके बाद परिणीति ने इश्कजादे, शुद्ध देसी रोमांस, हसी तो फसी, मेरी प्यारी बिंदु, संदीप और पिंकी फरार, और छतरीवाली जैसी कई फिल्मों में काम किया.

करियर के साथ पर्सनल लाइफ में भी पड़ाव

फिलहाल परिणीति फिल्मों से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं और अपने मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी और फैमिली लाइफ पर खुलकर बात की थी. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पलों की झलक फैंस के साथ साझा करती हैं. परिणीति ने यह साबित किया कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है. अनुष्का शर्मा की पीआर से लेकर उनकी को-स्टार बनने तक का सफर सिर्फ तीन महीने में तय करना उनकी काबिलियत और आत्मविश्वास की कहानी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here