कॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने विवादित बयान को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. अपने जन्मदिन के मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखकर दिव्यांग व्यक्तियों से माफी मांगी है. दरअसल, उनके एक पुराने शो में किए गए मजाक को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई थी. इस विवाद के बाद न केवल उन्हें बल्कि उनके साथ मंच साझा करने वाले कॉमेडियन्स विपुल गोयल, सोनाली ठाक्कर, निशांत तनवर और बलराज घई को भी निशाने पर लिया गया था.
रविवार को समय रैना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक नोट साझा करते हुए दिव्यांग लोगों से माफी मांगी. उन्होंने लिखा, ‘आज मेरा जन्मदिन है, और मैं इस दिन को सिर्फ अपनी खुशी के लिए नहीं, बल्कि उन लोगों से माफी मांगने के लिए समर्पित करना चाहता हूं जिनकी भावनाएं हमारे शो से आहत हुईं.’ उन्होंने आगे कहा कि वह और उनके साथी भविष्य में ऐसे विषयों पर ज्यादा संवेदनशील रहेंगे और जागरूकता फैलाने की कोशिश करेंगे.
‘हमें गहरा अफसोस है’
अपने नोट में समय रैना ने लिखा कि वह, विपुल गोयल, सोनाली ठाक्कर, निशांत तनवर और बलराज घई मिलकर इस घटना से हुई तकलीफ के लिए गहरा खेद प्रकट करते हैं. उन्होंने कहा कि आगे वे अपने मंच का उपयोग लोगों की समस्याओं और चुनौतियों को समझने तथा समाज में सकारात्मक संदेश फैलाने के लिए करेंगे. समय ने संदेश के अंत में लिखा, ‘आपकी मजबूती हमें बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देती है.’
किस बयान से मचा विवाद
समय रैना के विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई जब उन्होंने एक शो में एक दो महीने के बच्चे के लिए चल रहे चैरिटी ड्राइव का जिक्र करते हुए मजाक किया. बच्चे को 16 करोड़ रुपये की इंजेक्शन की जरूरत थी, जो Spinal Muscular Atrophy (SMA) नामक दुर्लभ और जानलेवा बीमारी के इलाज में इस्तेमाल होता है. उनके इस बयान को असंवेदनशील बताया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना शुरू हो गई.
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला
जुलाई 2025 में समय रैना समेत पांच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को सुप्रीम कोर्ट में पेश होना पड़ा था. उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने शो में दिव्यांग व्यक्तियों, SMA और अंधत्व से पीड़ित लोगों का मजाक उड़ाया था. अदालत में उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी. इस मामले ने कॉमेडी जगत में अभिव्यक्ति की सीमाओं और जिम्मेदारी पर एक नई बहस छेड़ दी थी.
पहले भी विवादों में रह चुके हैं समय रैना
यह पहली बार नहीं है जब समय रैना विवादों में फंसे हैं. इससे पहले महाराष्ट्र और असम पुलिस ने उन्हें और यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को उनके शो India’s Got Latent पर दर्ज अश्लील और अभद्र टिप्पणियों के लिए नोटिस भेजा था. आरोप था कि उन्होंने अपने सार्वजनिक कार्यक्रम में अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया. अब एक बार फिर यह मामला उनके करियर पर असर डाल सकता है.
















