किसान आंदोलन के दौरान विवादित बयान देकर सुर्खियों में आईं भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने आखिरकार बठिंडा की अदालत में माफी मांग ली है.
यह मामला उस समय का है जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला को लेकर ऐसा बयान दिया था जिसने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया था. अब अदालत में पेश होकर कंगना ने कहा कि उन्हें अपने शब्दों पर पछतावा है और उन्होंने शिकायतकर्ता के पति से खेद जताया है.
कंगना रनौत ने मांगी माफी
सोमवार को कंगना रनौत पंजाब के बठिंडा कोर्ट में भारी सुरक्षा के बीच पेश हुईं. अदालत में उन्होंने 73 वर्षीय महिंदर कौर के पति से माफी मांगी और कहा कि उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुईं, इसका उन्हें अफसोस है. महिंदर कौर इस दौरान अदालत में मौजूद नहीं थीं. अदालत में पेशी के बाद कंगना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने दिल से माफी मांगी है और उन्हें अपने पुराने पोस्ट पर खेद है.
2020-21 किसान आंदोलन से जुड़ा मामला
यह मामला दिसंबर 2020 में किसानों के आंदोलन के समय का है. उस दौरान कंगना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में महिंदर कौर को गलत पहचान के साथ शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी बिलकिस बानो बताया था. उन्होंने अपने पोस्ट में दावा किया था कि ऐसी महिलाएं ₹100 में प्रदर्शन करने आती हैं. इस टिप्पणी के बाद किसानों और महिला संगठनों ने कंगना की जमकर आलोचना की थी और मामला अदालत तक पहुंच गया था.
कानूनी प्रक्रिया और अदालत का आदेश
महिंदर कौर की शिकायत पर फरवरी 2022 में बठिंडा की न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने कंगना को तलब किया था. इसके खिलाफ कंगना ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर समन आदेश को रद्द करने की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उनकी दलीलें खारिज कर दीं. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से भी राहत नहीं मिली. कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की उनकी याचिका भी पिछले महीने अस्वीकार कर दी थी.
अदालत में पेशी और सुरक्षा इंतजाम
27 अक्टूबर को अदालत के आदेश पर कंगना को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ा. उनकी सुरक्षा के लिए बठिंडा कोर्ट परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. सुनवाई के दौरान अदालत में मीडिया की भी भीड़ रही. अदालत से निकलने के बाद कंगना ने कहा कि उन्होंने अपने शब्दों से किसी को ठेस पहुंचाई हो तो उसके लिए वे खेद प्रकट करती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि अब वह ऐसे मामलों में और सतर्क रहेंगी.
कंगना और विवादों का पुराना रिश्ता
कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 2024 में भी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF कांस्टेबल ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था, reportedly किसान आंदोलन पर उनके विवादित बयान की वजह से. उस घटना के बाद भी कंगना ने कहा था कि उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. अब बठिंडा कोर्ट में माफी मांगकर उन्होंने इस पुराने विवाद को खत्म करने की कोशिश की है.
















