दहेज के लिए ससुराल वाले बने ‘शैतान’, प्रेग्नेंट बहू के पेट पर मारी लात, बेरहमी से पीटा

0
7
ALWAR

अलवर: राजस्थान के अलवर से इंसानियत का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां टहला इलाके में एक प्रेग्नेंट महिला के साथ उसके ससुराल वालों ने घरेलू झगड़े और दहेज की मांग को लेकर बुरी तरह मारपीट की. लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई करने की वजह से उसके पेट में पल रहे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. महिला अभी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है.

शादी के समय भी दिया था दहेज

पीड़ित के परिवार ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. महिला की पहचान प्रियंका मीणा के तौर पर हुई है. उसकी शादी 2023 में लहरीप्रसाद मीणा के बेटे सर्वेश मीणा से हुई थी. शादी के समय, प्रियंका के पिता, राजगढ़ तहसील के बड़ला के हरसहाय मीणा ने दहेज में एक मोटरसाइकिल, एक लाख रुपये कैश, सोने-चांदी के गहने और घर का सामान दिया था.

ससुराल वालों ने दहेज कम होने का किया दावा

हालांकि, इसके बावजूद, ससुराल वालों ने प्रियंका को और दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. हरसहाय मीणा ने बताया कि कुछ महीने पहले, उसके ससुराल वालों ने दहेज कम होने का दावा करते हुए उसे घर से निकाल दिया था. हालांकि, सुलह के बाद 24 अक्टूबर को उसे उसके ससुराल वापस भेज दिया गया, लेकिन प्रियंका ने अगले ही दिन, 25 अक्टूबर को अपने पिता को फोन करके बताया कि उसके पति सर्वेश, सास नर्मदा, ससुर लहरीप्रसाद और ननद राहुल ने उसे बुरी तरह पीटा है.

प्रेग्नेंट प्रियंका के पेट पर मारी लात

शिकायत में आरोप है कि हमलावरों ने प्रेग्नेंट प्रियंका के पेट में लात मारी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और ब्लीडिंग होने लगी. उसके परिवार ने तुरंत पुलिस को बताया और उसे हॉस्पिटल ले गए. उसे पहले बिगोटा ले जाया गया और फिर अलवर के सरकारी महिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके तीन से चार महीने के बच्चे की मौत की पुष्टि की.

पीड़िता की हालत बेहद गंभीर

पीड़िता अभी वार्ड नंबर 28, बेड नंबर 2 में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. टहला पुलिस स्टेशन ने हरसहाय मीणा की रिपोर्ट के आधार पर चारों आरोपियों सर्वेश मीणा, लहरीप्रसाद मीणा, नर्मदा देवी और राहुल मीणा के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here