‘कुफर’ में ‘अश्लील’ डांस सीन पर विवाद, ट्रोल होने पर दिलजीत दोसांझ और मानुषी छिल्लर ने तोड़ी चुप्पी!

0
7

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ के नए सॉन्ग ‘कुफर’ ने रिलीज होते ही हंगामा मचा दिया है. यह गाना उनके 2025 के एल्बम ‘ऑरा’ का हिस्सा है, जिसमें मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी नजर आ रही हैं. लेकिन वीडियो का एक सीन सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.

दर्शकों ने इसे ‘वल्गर’ और ‘अश्लील’ बताते हुए खूब ट्रोल किया.अब दिलजीत और मानुषी ने इस पर रिएक्ट किया है, जो फैंस को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर रहा है.

क्या है विवाद का सीन?

‘कुफर’ म्यूजिक वीडियो में एक सीन है, जहां दिलजीत एक महिला के पीछे खड़े हैं. तभी वह महिला ड्रामैटिक अंदाज में अपनी टांगें ऊपर की तरफ करती है और गाने के बोल गूंजते हैं – ‘जन्नत दे दरवाजे कुड़िये’. यह योगा से इंस्पायर्ड कोरियोग्राफी बताई जा रही है, लेकिन नेटिजंस का कहना है कि यह योग को सेक्शुअलाइज कर रहा है.

मीम्स, जोक्स और नेगेटिव कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कई फैंस ने लिखा, ‘दिलजीत भाई, ये क्या हो गया? हम तो ऐसे कंटेंट की उम्मीद नहीं करते थे!’ कुछ ने मानुषी के ‘छोटे डांस रोल’ पर भी सवाल उठाए.

दिलजीत का मजाकिया जवाब

विवाद बढ़ते ही दिलजीत ने इंस्टाग्राम लाइव पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘भाई, मैं तो बस खड़ा था… आसपास क्या हो रहा था, पता ही नहीं चला!’ उन्होंने कोरियोग्राफर पर जिम्मेदारी डालते हुए कहा कि डांस मूव्स क्रिएटिव टीम ने बनाए थे. लेकिन यह जवाब उल्टा पड़ गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here